लालू के लाल तेज प्रताप के साथ नौकर ने कर दिया 'खेल', गाली भी दी; मामला जान कर आप कह उठेंगे- अरे! ऐसा कैसे?

 

नौकर चंदन व तेज प्रताप यादव। फाइल तस्‍वीरें।

Tej Pratap Yadav News क्‍या लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव के साथ उनका नौकर राबड़ी आवास जाकर गाली-गलौज कर सकता है? आप कहेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? लेकिन ऐसा हुआ है। नौकर ने तेज प्रताप के घर में चोरी भी की है।

पटना, आनलाइन डेस्‍क। Tej Pratap Yadav News: राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) हमेशा चर्चा में रहते आए हैं। इस बार मामला उनके घर से नौकर द्वारा लाखों के सामान की चोरी (Theft at Tej Pratap Yadav House) का है। इतना ही नहीं, नौकर ने राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पर आकर उन्‍हें गाली भी दी। घटना को लेकर उन्‍होंने पटना के सचिवालय थाने में एफआइआर दर्ज करा दी है। तेज प्रताप यादव ने बुधवार को खुद इसकी जानकारी दी है।

नौकर ले उड़ा आईफोन, गाली भी दी

तेज प्रताप यादव के नाम से पटना के स्‍ट्रेंड रोड में सरकारी आवास आवंटित है। हाल-हाल तक वे वहीं रहते थे। कुछ समय पहले वे मां राबड़ी देवी (Rabri Devi) के सरकारी आवास में शिफ्ट हो गए थे। उन्‍होंने आवास की देखरेख की जिम्‍मेदारी अपने नौकर चंदन कुमार (Chandan Kumar) को सौंप दी थी। तेज प्रताप के अनुसार चंदन बीते 27 मई को घर के कीमती सामान और नगद लेकर फरार हो गया। चोरी गए सामान में आईफोन और तीन बैग शामिल हैं। इसके अलावा उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्‍त कर दिया है। तेज प्रताप के अनुसार चंदन ने उनके साथ राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर आकर गाली-गलौज भी की। आरोपित चंदन किदवईपुरी के पीएनटी कालोनी निवासी वीरेंद्र प्रताप का बेटा है।

jagran

सचिवालय थाने में एफआइआर दर्ज

तेज प्रताप यादव ने पटना के सचिवालय थाने में घटना की एफआइआर दर्ज कराई है। उन्होंने अपने आवास की सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) से शिकायत की है।

तेज प्रताप से जुड़ा पहला विवाद नहीं

तेज प्रताप यादव के साथ जुड़ा यह पहला विवाद नहीं है। वे पहले भी राजनीतिक विवादों के केंद्र रहे हैं। वे अपनी पार्टी के कुछ बड़े नेताओं पर दुर्व्‍यवहार के आरोप लगा चुके हैं। एक बार उन्‍होंने पुलिस थाना में भी धरना दिया था।