कारों में नेविगेशन के लिए नहीं पड़ेगी इंटरनेट की जरूरत, शामिल हुई ये नई तकनीक

 

Jaguar Land Rover की कारों में मिल रही है नई तकनीक

what3words ग्लोबल लोकेशन तकनीक में ऑलवेज-ऑन ’तकनीक इस्तेमाल किया गया है जिसमें सर्फिंग के लिए मोबाइल कनेक्टिविटी की जरूरत नहीं है। इसके तहत पूरे ग्लोब को 3m x 3m वर्गों के ग्रिड में बांट दिया गया है और प्रत्येक वर्गों को तीन शब्दों का एक अनूठा कॉम्बिनेशन दिया है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जगुआर लैंड रोवर अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त तकनीकी फीचर लेकर आई है। इसकी मदद से कार चालक सबसे दूरस्थ स्थानों में भी सटीक नेविगेशन प्राप्त कर सकता है और वो भी बिना किसी इंटरनेट के। जगुआर ने घोषणा की है कि अब उसकी सभी कारें what3words ग्लोबल लोकेशन तकनीक से लैस होगी और सॉफ्टवेयर-ओवर-द-एयर (SOTA) अपडेट के माध्यम से सड़क पर इंटीग्रेटेड तकनीक का इस्तेमाल करने वाला वह पहला ऑटोमोटिव निर्माता भी बन गया है।कीमत

रेंज रोवर स्पोर्ट से बेस मॉडल डायनामिक SE D350 को 1.64 करोड़ रुपये में भारतीय बाजार में पेश किया गया है, जबकि डायनामिक HSE D350 की कीमत 1.71 करोड़ रुपये रखी गई हैं। दूसरी तरफ ऑटोबायोग्राफी D350 की कीमत 1.81 करोड़ रुपये हैं और टॉप मॉडल फर्स्ट एडिशन 1.84 रुपये के साथ आता है।