पिछले दो दिनों से पानी के लिए तरस रहे जिला मुख्यालय के निवासियों के लिए रविवार की सुबह राहत लेकर आया। जब स्टील गेट जल मीनार को छोड़ बाकी सभी जल मीनारों से पानी की आपूर्ति चालू कर दी गई।
संवाददाता, धनबाद: पिछले दो दिनों से पानी के लिए तरस रहे जिला मुख्यालय के निवासियों के लिए रविवार की सुबह राहत लेकर आया। जब स्टील गेट जल मीनार को छोड़ बाकी सभी जल मीनारों से पानी की आपूर्ति चालू कर दी गई।
पूरे शहरी इलाके में कुल 19 जल मीनारों से पीने का पानी सप्लाई किया जाता है। जिससे शहरी इलाके के करीब साढ़ चार लाख लोगों की जरूरत पूरी होती है। लेकिन गत दो दिनों से शाम में बिगड़ रहे मौसम के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने से इन जल मीनारों में पानी नहीं भरा जा सका था। जिस कारण दो दिनों तक शहर की तीन चौथाई आबादी को पानी के लिए तरसना पड़ा। इन इलाकों में पानी आपूर्ति करने वाले 19 में से 12 जलमीनारों के पानी नहीं डाला जा सका। जिस कारण इन मीनारों से पानी की आपूर्ति नहीं की जा सकी।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि उनका प्रयास शनिवार की देर शाम तक ही पानी आपूर्ति को बहाल कर देने का था। लेकिन एक बार फिर से आई तेज अंधड़ में बिजली गुल हो जाने से ऐसा नहीं किया जा सका। हालांकि देर रात बिजली की स्थिति सुधरने पर एक एक कर सुबह साढ़े सात बजे तक 18 जल मीनारों में पानी चढ़ा कर उनसे आपूर्ति चालू कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि महज स्टीलगेट जल मीनार में पानी पानी भरने का काम जारी है। जिसे साढ़े चार बजे तक वहां से पानी की आपूर्ति बहाल हो जाएगी।कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार इन वासेपुर और बरमसिया, मेडिकल कालेज, मनईटांड, मटकुरिया, और धनसार जलमीनारों से शनिवार की शाम तक आपूर्ति शुरू कर दी गई थीप् जबकि स्टील गेट जल मीनार को छोड़ बाकी में रविवार की सुबह से पानी दिया जा रहा है।