: पंजाब में अब घर बैठे बनवाएं लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की आनलाइन पोर्टल की शुरुआत

 

आनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के पोर्टल का शुभारंभ करते सीएम भगवंत मान। फोटो- मान के ट्विटर अकाउंट से

Online Learning Driving License पंजाब में अब घर बैठे लोग अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बना सकेंगे। टेस्ट भी आनलाइन होगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज इस योजना का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि इससे लोगों के पैसे व समय की बचत होगी।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Online Learning Driving License: पंजाब में अब आप घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को पंजाब निवासियों के लिए आनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा की शुरुआत की, जिससे वह अपने कंप्यूटर, मोबाइल, टेबलेट या लैपटाप पर केवल एक क्लिक कर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने नए पोर्टल www.sarathi.parivahan.gov.in की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे इच्छुक लोग लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से अपने घरों में प्राप्त कर सकते हैं। इससे लोगों के पैसे, समय और ऊर्जा की बचत होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने लोगों की सुविधा और भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए यह पहल की है। उन्होंने कहा कि इस सुविधा की शुरुआत होने से लोगों को अब आरटीए कार्यालयों/ट्रैकों पर जाने के लिए किसी किस्म की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

भगवंत मान ने कहा कि अब वह घर बैठे ही अपने कंप्यूटर, मोबाइल, टेबलेट या लैपटाप के एक क्लिक करने पर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा यदि लोग चाहें तो सुविधा केंद्र में भी अपने लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

भगवंत मान ने कहा कि आवेदनकर्ता अपना आधार कार्ड अपलोड कर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है, जिसके बाद वह आनलाइन लर्निंग लाइसेंस टेस्ट में हिस्सा लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता आनलाइन टेस्ट पास करने के बाद लाइसेंस को डाउनलोड करके इसका प्रिंट लिया जा सकता है।

भगवंत मान ने कहा कि इससे उन लोगों के कीमती समय की बचत होगी, जिनको पहले लाइसेंस लेने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2021-22 में 5.21 लाख आवेदनकर्ताओं को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए थे।

उन्होंने कहा कि इस आनलाइन सुविधा के शुरू होने से 5 लाख से अधिक आवेदनकर्ता आरटीए कार्यालयों में जाए बिना अपने लाइसेंस निर्विघ्न और बिना किसी दिक्कत के प्राप्त कर सकेंगे। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को बेहतरीन नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करके उनके कल्याण के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और आने वाले दिनों में ऐसी अन्य सुविधाएं शुरू की जाएंगी।