उम्र के अंतिम पड़ाव में अक्सर बुजुर्ग आर्थिक, शारीरिक रूप से बेटे-बहू पर निर्भर हो जाते, जो कई बार दुर्व्यवहार की वजह बन जाती

 

World Elder Abuse Awareness Day 2022: बुजुर्ग आर्थिक, शारीरिक रूप से बेटे-बहू पर निर्भर हो जाते

World Elder Abuse Awareness Day 2022 कई बुजुर्ग तो घर में ही मारपीट का भी शिकार होते हैं जबकि इस उम्र में उन्हें सबसे ज्यादा देखभाल और अपनेपन की जरूरत होती है। इस स्थिति से निकलने के लिए वे इस उम्र भी कुछ काम करने की इच्छा रखते हैं ।

भोपाल World Elder Abuse Awareness Day 2022: उम्र के अंतिम पड़ाव में अक्सर बुजुर्ग आर्थिक रूप से बेटे-बहू पर निर्भर हो जाते हैं और यही उनके साथ होने वाले दुर्व्यवहार की मुख्य वजह बन जाता है। कई बुजुर्ग तो घर में ही मारपीट का भी शिकार होते हैं, जबकि इस उम्र में उन्हें सबसे ज्यादा देखभाल और अपनेपन की जरूरत होती है। इस स्थिति से निकलने के लिए वे इस उम्र भी कुछ काम करने की इच्छा रखते हैं, ताकि आर्थिक रूप से किसी पर निर्भर नहीं रहें।द्धाश्रम के संस्थापक के अनुसार हमारे आश्रम में कई बुजुर्ग रहते हैं। अधिकतर अपने परिजनों के दुर्व्यवहार से परेशान होकर यहां पहुंचे हैं। इसमें डांटना, फटकारना, खाना न देना, ढंग के कपड़े न देना, रिश्तेदारों से मिलने न देना शामिल हैं।

वहीं, जागरूकता के स्तर पर 46 फीसद बुजुर्ग आज भी दुर्व्यवहार निवारण तंत्र की जानकारी नहीं रखते हैं। इसे उन्हें जरूरत पढ़ने पर मदद भी नहीं मिलती है। दूसरों पर आश्रित होना उन्हें कमजोर बना देता है। यही वजह है कि इस उम्र में भी वे काम करना चाहते हैं, ताकि उन्हें अपनों से अपमान व तिरस्कार न झेलना पड़े।

समाज का स्वरूप वृद्धजनों के लिए कार्यरत संस्था हेल्पेज इंडिया के अध्ययन में सामने आया है। बता दें कि हेल्पेज इंडिया ने इस साल भी वरिष्ठ नागरिकों के गुणवत्तापूर्ण जीवन पर एक शोध किया है। यह शोध देश के बड़े शहरों के 4399 बुजुर्गों और उनकी देखभाल करने वाले 2200 युवा-वयस्कों पर किया गया। जिसमें परिवार के सदस्यों से ही दुर्व्यवहार, अपमान, उपेक्षा और परेशान किया जाना स्वीकार किया गया, क्योंकि इस अवस्था में वे परिवार पर आश्रित हैं।

शोध आंकड़े चौंकाते हैं

- 59 प्रतिशत बुजुर्गों के साथ होता है दुर्व्यवहार

- 57 प्रतिशत बुजुर्ग होते हैं उपेक्षा का शिकार

- 37 प्रतिशत बुजुर्गों को किया जाता है परेशान

- 30 प्रतिशत बुजुर्ग मारपीट तक झेलते हैं

अपमान की यह है वजह

- 47 प्रतिशत आर्थिक रूप से परिवार पर निर्भर हैं

- 34 प्रतिशत पेंशन या अन्य नकद हस्तांतरण पर निर्भर हैं

- 67 प्रतिशत के पास कोई स्वास्थ्य बीमा नहीं है

बुजुर्गों की यह अपेक्षा

- 79 प्रतिशत परिवार के साथ पर्याप्त समय बिताना चाहते हैं!

- 40 प्रतिशत समाज का हिस्सा बनने के लिए नई चीजें सीखना चाहते हैं।

- 31 प्रतिशत स्वयंसेवा का कार्य करना चाहते हैं।

करते हैं बुजुर्गों को अपमानित

- 36 प्रतिशत रिश्तेदार दुर्व्यवहार करते हैं

- 35 प्रतिशत बेटे ही अपमानित करते हैं

- 21 प्रतिशत बहुएं अनादर करती हैं