
Who is Zaheer Iqbal सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के रोमांस के चर्चें इन दिनों जोरों पर हैं। दोनों सोशल मीडिया पर एक- दूसरे पर अक्सर प्यार बरसाते नजर आते हैं। मीडिया में इनके रिश्ते से ज्यादा जहीर इकबाल सुर्खियों में हैं हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा
(Sonakshi Sinha) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं
और उनसे ज्यादा उनके पार्टनर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) सुर्खियां बटोर
रहे हैं। हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर कौन है जहीर इकबाल,
जिसने बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा के दिल पर कब्जा कर लिया है।
चलिए हम आपको बताते हैं इस शख्स के बारे में, जिसके साथ शत्रुघ्न सिन्हा की
बेटी इन दिनों प्यार में डूबी हुई नजर आ रही हैं। ।
सलमान खान ने जहीर के पिता से लिया था उधार
भाईजान ने साल 2018 में जहीर को लॉन्च करते वक्त बताया था कि वे और जहीर के पिता इकबाल दोनों बचपन के दोस्त हैं और सलमान उनसे अपने टीनएज अक्सर उधार लिया करते थे। सलमान ने यह भी बताया कि आज तक उनके ऊपर 2011 रूपये का कर्ज है। सलमान ने जहीर के पिता की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, "यह मेरा बचपन का दोस्त इकबाल है, एक टीनएजर के रूप में वह मेरा बैंक था, मैं अब भी उसका 2011 रूपये का कर्जदार हूं। भगवान का शुक्र है कि उसने ब्याज नहीं लिया।"
जहीर इकबाल 'नोटबुक' के बाद एक बार फिर सलमान खान के साथ नजर आने वाले थे। वे और सलमान, 'कभी ईद कभी दिवाली' में एक साथ काम करने वाले थे, लेकिन सलमान ने हाल ही में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ही चेंज कर दी। अब उनकी जगह सिद्धार्थ निगम फिल्म में दिखाई देंगे। फिलहाल जहीर अपनी लव इंटरेस्ट सोनाक्षी के साथ फिल्म 'डबल एक्सएल' में नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में हुमा कुरैशी भी हैं।