फ्लाइट में बैगेज से गायब हो रहे थे कीमती सामान, एयरलाइंस ने पकड़ा पूरा खेल

 

अमेरिकन एयरलाइंस के यात्री के बैगेज से उड़ाए आभूषण।

अमेरिकन एयरलाइंस की ओर से आदित्य पठानिया ने यह पूरी बात आइजीआइ पर एयरलाइंस की ग्राउंड हैंडलिंग सेवाओं का प्रबंधन संभालने वाली एजेंसी को बताई।आरोपितों से पूछताछ के दौरान एजेंसी को पता चला कि बैगेज से सामान चुराने का पूरा काम मो. आरिफ नामक शख्स के कहने पर होता है।

नई दिल्लीsurender Aggarwal । विमान यात्रियों के बैगेज से कीमती सामान उड़ाने वाले बदमाशों का पता चला है। शातिर बदमाश पहले ही ये तय कर लेते हैं कि उन्हें किस विमान के यात्री के बैगेज को निशाना बनाना है। इस बार इन्होंने अमेरिकन एयरलाइंस में सफर करने वाले एक यात्री के बैगेज पर हाथ साफ कर दिया, लेकिन इनका दांव उल्टा पड़ा गया।

एयरलाइंस ने छानबीन कर आरोपित को खोजा

अमेरिकन एयरलाइंस की ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने स्तर पर छानबीन करने के बाद आरोपित प्रदीप, दीपक, आशु व मोहम्मद आरिफ को पुलिस के हवाले कर दिया। आइजीआइ थाना पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

यात्री ने ई-मेल करके कंपनी को बताया हुआ कीमती सामान

अमेरिकन एयरलाइंस के विमान से नई दिल्ली से न्यूयार्क का सफर करने वाले यात्री श्रीधर नागर ने गत मई माह में एयरलाइंस को ई-मेल कर बताया कि उनके बैगेज से कीमती आभूषण गायब हैं। अमेरिकन एयरलाइंस की ओर से आदित्य पठानिया ने यह पूरी बात आइजीआइ पर एयरलाइंस की ग्राउंड हैंडलिंग सेवाओं का प्रबंधन संभालने वाली एजेंसी को बताई। आरोपितों से पूछताछ के दौरान एजेंसी को पता चला कि बैगेज से सामान चुराने का पूरा काम मो. आरिफ नामक शख्स के कहने पर किया जाता है। उसके निर्देश पर ही अलग अलग एयरलाइंस में बैगेज से कीमती सामान चुराया जाता है। इस पूरे काम में दीपक व आशु नामक आरोपित भी शामिल हैं।

चोरी करने वाले आरोपित का लगाया पता

ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी के सुरक्षा स्टाफ ने अपने स्तर पर छानबीन के दौरान प्रदीप नामक शख्स के बारे में पता लगाया। उसके पास से कुछ आभूषण भी बरामद कर लिए। उसने पूछताछ में उस राकेश शौकीन नामक आभूषण कारोबारी का नाम भी बता दिया, जिसके पास उसने आभूषण बेचे थे। इससे भी आभूषण बरामद हुए। बरामद आभूषण अमेरिकन एयरलाइंस को सौंप दिए गए ।