चीन लान्च करने जा रहा मानवसहित अंतरिक्षयान, अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण कार्य है मकसद

 

स्पेस स्टेशन के निर्माण के लिए चीन ने लान्च किया तीन लोगों का मिशन

शनिवार को CMSA(China Manned Space Agency) ने यह एलान किया। अंतरिक्षयात्री चेन डोंग (Chen Dong) लियू यांग (Liu Yang) और काइ शुझे (Cai Xuzhe) इस शेनझोउ-14 (Shenzhou-14) अंतरिक्षयान से रवाना होंगे। इसे रविवार को जीउकान सैटेलाइट लान्च सेंटर से भेजा जाएगा।

बीजिंग, प्रेट्र। चीन रविवार को एक अंतरिक्षयान लान्च करने वाला है जिसमें तीन अंतरिक्षयात्री होंगे। छह माह के मिशन पर जाने वाले इस अंतरिक्षयान के जरिए देश के स्पेस स्टेशन के निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा जो फिलहाल पृथ्वी के चक्कर लगा रहा है। शनिवार को CMSA (China Manned Space Agency) ने यह एलान किया। अंतरिक्षयात्री चेन डोंग (Chen Dong), लियू यांग (Liu Yang) और काइ शुझे (Cai Xuzhe) इस शेनझोउ-14 (Shenzhou-14) अंतरिक्षयान से रवाना होंगे। इसे रविवार को जीउकान सैटेलाइट लान्च सेंटर से भेजा जाएगा।त्तर पश्चिमी चीन के जिकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से रविवार को लॉन्ग मार्च-2एफ रॉकेट के जरिये अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।