फेक वीडियो पर भड़कीं कंगना रनोट, सच्चाई जानने पर डिलीट की पोस्ट

Kangana Ranaut Reacts On Spoof Video. photo source @Kanganaranaut instagram.

Kangana Ranaut Reacts On Spoof Video कंगना रनोट ने कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल-बेकर की स्पूफ वीडियो पर रिएक्शन देते हुए उनकी खिंचाई कर दी। लेकिन जब उन्हें इस वीडियो की सच्चाई मालूम हुई तो उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया।

नई दिल्ली। Qatar Airways Spoof Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट अपनी बयानबाजी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर देश में चल रही गतिविधियों पर अपनी प्रतिक्रिया देती रहती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल-बेकर की एक एडिटिड वीडियो पर रिएक्शन देते हुए उनकी खिंचाई कर दी। लेकिन जब उन्हें इस वीडियो की सच्चाई मालूम हुई, तो उन्होंने अपनी पोस्ट को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया।

कंगना ने बुधवार को कतर एयरवेज के सीईओ के एक स्पूफ वीडियो के स्क्रीनशॉट साझा करते इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा, इस नासमझ व्यक्ति को एक गरीब आदमी को उसकी तुच्छता और दुनिया में जगह का मजाक ऊड़ाने में कोई नहीं शर्म नहीं है... आप जैसे अमीर आदमी के लिए वासुदेव गरीब और महत्वहीन हो सकते हैं। लेकिन उसे अपने दुख, दर्द और निराशा को व्यक्त करने का आधिकार है चाहे, जो वो कोई भी हो... याद रखें इस दुनिया से परे एक ऐसी दुनिया है, जहां पर हम सभी समान हैं।

वहीं, कंगना ने अन्य स्टोरी में लिखा, सभी तथाकथित भारतीय जो एक गरीब आदमी का मजाक उड़ाने के लिए इस धमकाने पर खुश हो रहे हैं, याद रखें कि यही रण है कि आप इस अधिक आबादी वाले देश में एक बड़े बोढ है। हालांकि एक्ट्रेस ने कुछ ही घंटो बाद अपनी इन स्टोरियों के डिलिट कर दिया है।Kangana

आपको बता दें, हाल ही में नुपुर शर्मा के बयान के बाद कतर में भारी विरोध के बाद भारतीय समान को बहिष्कार शुरू हो गया था। जिसपर एक शख्स ने ट्विटर पर कतर के प्रोडेक्ट के बहिष्कार की मांग की थी। वहीं, मंगलवार को कंगना रनोट ने नुपुर शर्मा को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट भी साझा की थी, जिसमें वो राजनेता को दी जा रही धमकियों और हिंदू देवी-देवताओं की पर की जाने वाली अपत्तिजनक टिप्पणी पर अपनी बात रख रही हैं।

इमजेंसी की तैयारी में जुटी कंगना रनोट

इन दिनों कंगना रनोट अपनी फिल्म इमरजेंसी की तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस पीरियड फिल्म की कहानी तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी के दो बड़े फैसलों आपातकाल और ऑपरेशन ब्लूस्टार पर आधारित हो सकती है। फिल्म में कंगना रनोट पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगी। जानकारी के अनुसार ये राजनीति ड्रामा फिल्म इमरजेंसी एक किताब पर आधारित है। हालांकि किताब के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है।