: बिजली विभाग ने नोएडावासियों के लिए जारी किया अलर्ट मैसेज, जानिए पूरा मामला

 

यूपी में फ्राड बिल के नाम पर हो रही धोखाधड़ी ।

Noida Electricity Bill Alert अगर आप दिल्ली से सटे नोएडा या ग्रेटर नोएड में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट एक फ्राड मैसेज को लेकर जारी किया गया है।

नोएडा । अगर आप दिल्ली से सटे नोएडा या ग्रेटर नोएड में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट एक फ्राड मैसेज को लेकर जारी किया गया है। ताजा जानकारी के अनुसार बिजली बिल के मैसेज भेज कर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। लोगों को बिल जमा करने और बिल जमा नहीं करने के कारण कनेक्शन काटने का डर दिखा कर फ्राड किया जा रहा है। इसके बाद ही बिजली विभाग ने यह अलर्ट जारी किया है।

इसमें यह बताया या है कि अगर बिजली बिल किसी के मोबाइल पर आता है वह सबसे पहले यह चेक करें कि यह मैसेज बिजली विभाग की ओर से आया है या नहीं। देखने में यह आ रहा है कि कुछ लोगों के नंबर पर अंजान नंबर से मैसेज करके बिजली कनेक्शन काटने की बात कही जा रही है। बिजली कटने के डर से लोग तुरंत नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर रहे हैं। ऐसे में उनके साथ धोखा हो रहा है।

अनजान नंबर से आ रहे मैसेज में लिंक पर क्लिक करते ही आपको एक ऐप डाउनलोड का आप्शन आएगा। इसके बाद जैसे ही वह डाउनलोड हो जाएगा आपका मोबाइल उस फ्राड करने वाले के कंट्रोल में आ जाएगा। इसके बाद वह रिमोट एक्सेस करते हुए आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देगा या किसी अन्य प्रकार से आपका नुकसान पहुंचा सकता है।

jagran

यह है विभाग का अलर्ट मैसेज

विद्युत विभाग द्वारा केवल UPPCLT/UPPCLA हैडर से ही आपको बिल भुगतान, विद्युत आपूर्ति की सूचना प्रेषित की जाती है। किसी भी अन्य स्रोत/हैडर और दस अंकों के मोबाइल नम्बर से प्राप्त SMS पर ध्यान न दें। जागरूक रहें, सतर्क रहें-UPPCL