सोनिया और राहुल गांधी को समन पर कांग्रेस की सफाई, कहा- ईडी से छिपाने के लिए कुछ नहीं

 

सोनिया और राहुल गांधी को ईडी के समन पर कांग्रेस ने दी सफाई

सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड-एजेएल सौदे से संबंधित मनी लान्ड्रिंग मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। लेकिन उन्होंने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए जांच एजेंसी से वक्त मांगा था।

नई दिल्ली, पीटीआई: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ईडी के सामने पेश को लेकर कांग्रेस ने बयान जारी कर सफाई दी है। पार्टी के ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों ही नेता ईडी के सामने पेश होंगे क्योंकि उनके पास जांच एजेंसी से छिपाने के लिए कुछ नहीं है। भाजपा को इससे सबक लेना चाहिए।

सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड-एजेएल सौदे से संबंधित मनी लान्ड्रिंग मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। लेकिन उन्होंने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए जांच एजेंसी से वक्त मांगा था।सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ईडी के सामने पेशी को लेकर कांग्रेस ने बयान जारी कर सफाई दी है। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों ही नेता ईडी के सामने पेश होंगे क्योंकि उनके पास जांच एजेंसी से छिपाने के लिए कुछ नहीं है। भाजपा को इससे सबक लेना चाहिए।

सोनिया गांधी गत गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थीं और जानकारी के अनुसार उनकी जांच रिपोर्ट अभी निगेटिव नहीं आई है। कथित धनशोधन के इसी मामले में ईडी की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी ने इससे पहले राहुल गांधी को दो जून को पेश होने को कहा था, लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं। राहुल गांधी गत सप्ताहांत स्वेदश लौटे।

कांग्रेस ने ईडी के सम्मन को 'बदले की राजनीति' करार दिया है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि विपक्षी नेताओं को निशाना बनाना भाजपा द्वारा प्रतिशोध और बदले की राजनीति है।"

सुरजेवाला ने कहा था, ''नेशनल हेराल्ड अखबार 1942 में शुरू हुआ था। उस समय अंग्रेजों ने इसे रोकने की कोशिश की थी, आज मोदी सरकार भी वही कर रही है जो अंग्रेजों ने किया था। अब इस उद्देश्य के लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है।"