संयुक्त राष्ट्र ने की कैमरून में अस्पताल पर हुए हमले की निंदा

 

मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने कहा-

UN Hospital Attack OCHA ने कैमरून के दक्षिण-पश्चिम के अशांत एंग्लोफोन क्षेत्र में एक अस्पताल पर हमले की कड़ी निंदा की है। समन्वयक मथियास नाब ने कहा स्वास्थ्य कर्मियों मरीजों और सुविधाओं पर हमले अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का गंभीर उल्लंघन हैं।

न्यूयार्क, एएनआइ। मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (OCHA) का रविवार को बड़ा बयान सामने आया। OCHA ने कैमरून के दक्षिण-पश्चिम के अशांत एंग्लोफोन क्षेत्र में एक अस्पताल पर हमले की कड़ी निंदा की है। कैमरून में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक मथियास नाब ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा, 'स्वास्थ्य कर्मियों, मरीजों और सुविधाओं पर हमले अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का गंभीर उल्लंघन हैं।'

पिछले बुधवार को कैमरून में हुआ था हमला

पिछले बुधवार को हुए हमले के बारे में उन्होंने कहा, 'उनकी जांच होनी चाहिए और अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।' ओसीएचए के मुताबिक, जनवरी से अब तक स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं पर कम से कम पांच हमले हुए हैं। स्वास्थ्य संस्थान किसी भी देश का एक बहुत जरुरी स्तंभ होते हैं, ऐसे में जब उसी को निशाना बनाया जाए तो यह सच में बहुत बड़ी चिंता का विषय बन जाता है। OCHA के बयान में कहा गया है, 'कैमरून के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम क्षेत्रों में संकट ने स्वास्थ्य कर्मियों पर बड़ी संख्या में हमले देखे हैं या मरीजों को धमकी दी है, अपहरण किया है, घायल किया है या मारे गए हैं और साथ ही चिकित्सा बुनियादी ढांचे को क्षतिग्रस्त या नष्ट कर दिया है।'