स्मृति इरानी का कांग्रेस पर आरोप, कहा- जो बेल पर हैं उन्होंने घोषणा की है कि आओ दिल्ली को घेरो, क्योंकि हमारा भ्रष्टाचार पकड़ा गया

 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की फाइल फोटो

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं को इस पर विचार करना चाहिए राहुल गांधी को भ्रष्टाचार के आरोप में पूछताछ के लिए तलब किया गया है और दिल्ली हाईकोर्ट अपने फैसले में इस भ्रष्टाचार की पुष्टि कर चुका है।

ब्यूरो, नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की राहुल गांधी से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर भाजपा ने तीखा तंज कसा है। भाजपा की वरिष्ठ नेता और महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस पर खुलेआम जांच एजेंसी पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। उनके अनुसार कांग्रेस के नेताओं का प्रदर्शन का उद्देश्य लोकतंत्र को बचाना नहीं, बल्कि गांधी परिवार की 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति को बचाना है।

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि 'जो बेल पर हैं उन्होंने घोषणा की है कि आओ दिल्ली को घेरो, क्योंकि हमारा भ्रष्टाचार पकड़ा गया है।' उन्होंने कहा कि एक जांच एजेंसी पर दवाब बनाने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों के वरिष्ठ नेताओं को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं को इस पर विचार करना चाहिए राहुल गांधी को भ्रष्टाचार के आरोप में पूछताछ के लिए तलब किया गया है और दिल्ली हाईकोर्ट अपने फैसले में इस भ्रष्टाचार की पुष्टि कर चुका है। उनके अनुसार दिल्ली हाई कोर्ट के 2019 फैसले में कहा था कि 'एसोसिएट जर्नल लिमिटेड के ऊपर राहुल और सोनिया गांधी का मालिकाना हक गैरकानूनी तौर पर संपत्ति पर अधिकार जमाने का एक प्रयास है।'

जमीन के प्रति लगाव सिर्फ जीजा तक सीमित नहीं

राबर्ट वाड्रा द्वारा राजस्थान में जमीन हड़पने के आरोपों का हवाला देते हुए इरानी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की संपत्ति को जिस तरह से ह़़डपा उससे साफ है कि जमीन के प्रति लगाव सिर्फ जीजा जी तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरा गांधी परिवार जमीन ह़़डपने की कोशिश में जुटा है। उन्होंने कहा कि एक कंपनी बनाई जाती है समाज की सेवा के लिए, लेकिन समाज की सेवा के बजाय वह कंपनी केवल गांधी परिवार की सेवा तक सीमित हो जाती है।

कांग्रेस और करप्शन का है गहरा याराना : मुख्तार अब्बास

भाजपा के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री और उपनेता, राज्यसभा मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि 'परिवार पर एलिगेशन' और 'पार्टी का एजिटेशन' इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस और करप्शन का कितना गहरा याराना है।

सोमवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में नकवी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ तो देश ने सत्याग्रह देखा है, लेकिन भ्रष्टाचार के पक्ष में सत्याग्रह की कांग्रेस की सियासी संस्कृति देश पहली बार देख रहा है। गड़बड़ झाले की जांच से पहले और जांच के दौरान सड़कों पर भ्रष्टाचार के पक्ष में हाहाकार, कांग्रेस की चोरी और सीनाजोरी को पुख्ता करता है। उन्होंने कहा कि परिवार की कुंडली, करप्शन की मण्डली तक सिमटी-सिकुड़ी कांग्रेस, अपने ही भ्रष्टाचार के भानुमती के पिटारे से स्वयं डरी-सहमी है।