मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने की तीखी टिप्पणी, जानिए क्या कहा

 

भारतीय किसान यूनियन युवा के जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी के घर गांव धनौरा पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत।

कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार का विरोध करने वाले राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आठ साल का कार्यकाल पूरा किया है। उन्होंने बताया कि रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार विफल रही है।

हापुड़, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन युवा के जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी के घर गांव धनौरा पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत देश के ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखी। धौलाना की फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मारे गए सभी लोगों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। साथ ही फैक्ट्रियों की निगरानी करने में लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।मोदी सरकार के आठ साल पूरे करने पर कहा रोजगार के मुद्दे पर सरकार फेल

कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार का विरोध करने वाले राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आठ साल का कार्यकाल पूरा किया है। उन्होंने बताया कि रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार विफल रही है। चुनावों में भाजपा ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन पिछले आठ सालों में 16 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए।

नूपुर शर्मा के बयान के बाद हो रही घटनाएं दुखद

वहीं भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद एक सप्ताह पहले कानपुर की घटना और पिछले शुक्रवार को देश के अलग-अलग शहरों में हुई घटना को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि इस समय जो देश का माहौल इससे खाड़ी देशों में भारत की छवि खराब होती है। बड़ी संख्या में भारत के लोग इन देशों में नौकरी करते है। जिन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। गांव धनौरा में थोड़ी देर रुकने के बाद राकेश टिकैत बुलंदशहर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।

इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान प्रदेश सचिव रामपाल सिंह, शिवकुमार त्यागी, राम अवतार त्यागी, कुलदीप त्यागी, कुशल पाल आर्य राष्ट्रीय सचिव, जिला संयोजक अमरिंदर सिंह गुड्डू, युवा नगर अध्यक्ष ललित शर्मा, अभिषेक शर्मा, मुकेश त्यागी, राजीव त्यागी, विपिन त्यागी, धर्मवीर त्यागी, जोगिंदर सिंह, मनवीर सिंह, संदीप सिंह, जितेंद्र, विकास, विरेंद्र सिंह, पंकज सिंह, विपिन जाटव, नासिर प्रधान, अनुज प्रधान, टेनपाल, संदीप सिंह, पोपिंदर, डाक्टर कुलदीप राठी, प्रदीप तेवतिया, रोहित सिरोही, बंटी और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।