आगरा की सिंधी कॉलोनी में वृद्ध की हत्या का मामला, पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से उम्मीद

 

पांच जून की रात सिंधी कॉलोनी में कर दी गयी थी वृद्ध की हत्या।

Murder in Agra वृद्धा की हत्या में सीसीटीवी फुटेज से सुराग की उम्मीद। अर्जुन नगर की सिंधी कालोनी में पांच जून की रात को घर में मिली थी लाश। कमरा देखने के बहाने घर में घुसा था हत्यारा सिर पर प्रहार कर की थी हत्या।

आगरा, संवाददाता। शाहगंज के अर्जुन नगर स्थित सिंधी कालोनी में पांच जून को महिला का शव कमरे में मिला था। उसकी सिर में प्रहार कर हत्या की गई थी। महिला के कुंडल, लौंग, बिछिया और नकदी बदमाश लूट ले गए थे। आशंका है कि हत्यारा किराए पर कमरा देखने के बहाने घर में घुसा था। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिलने की उम्मीद है। वह पांच जून को कालोनी में आने-जाने वालों के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है।

भरतपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहने वाली 60 वर्षीय प्रतिभा कुलश्रेष्ठ पत्नी राकेश कुमार का पैतृक मकान सिंधी कालोनी अर्जुन नगर में है। वह तीन सप्ताह पहले मकान की सफाई कराने, बिजली का बिल जमा करने आई थीं। दो साल से खाली पड़ा कमरा भी किराए पर उठाना था। जिसके लिए प्रतिभा ने किराए के लिए कमरा खाली का पंफलेट लगा रखा था। पांच जून की सुबह पति से फोन पर बात हुई थी। दोबारा फोन नहीं उठने पर पति ने शाहगंज में रहने वाले रिश्तेदार को घर पर भेजा।

वहां प्रतिभा कुलश्रेष्ठ का शव कमरे में फर्श पर मिला था। उनके सिर में चोट के निशान थे। कुंडल, लौंग, बिछिया और रुपये बदमाश लूट ले गए थे। जिस कमरे में शव मिला, वह किराएदार को दिखाने के लिए था। जिससे आशंका है कि हत्यारा घर में कमरा देखने के बहाने घुसा था। प्रतिभा को अकेला देखकर उसने लूटपाट की, विरोध करने पर हत्या कर दी।

पुलिस अर्जुन नगर कालोनी में लगे दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है। जिसमें कुछ संदिग्धों के फुटेज उसने जुटाए हैं। इन फुटेज की छानबीन कर रही है। जिससे कि हत्यारे का सुराग मिल सके। इंस्पेक्टर शाहगंज जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि हत्यारे का सुराग लगाने को सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही हैं।