शहनाज गिल ने शुरू की ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग? सेट से चाइल्ड आर्टिस्ट के साथ वायरल हुई एक्ट्रेस की तस्वीर

 

Shehnaaz Gill starts shooting for 'Kabhi Eid Kabhi Diwali'?. photo source @Shehnaaz Gill instagram.

Kabhi Eid Kabhi Diwali Update सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली अपनी स्टार कास्ट को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। अब जानकारी आ रही है कि बिग बॉस फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म कभी ईद कभी दीवाली को लेकर हर रोज नया अपडेट सामने आता रहता है। अब जानकारी आ रही है की बिग बॉस फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

फिल्म के सेट से उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वो एक चाइल्ड आर्टिस्ट रिद्धि शर्मा के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर शहनाज गिल एक कुर्सी पर बैठ हुई हैं और उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट को अपने गोद में उठाया हुआ है। इस दौरान उन्होंने ग्रे कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है, जबकि रिद्धि शर्मा ने पिंक कलर की ड्रेस के साथ डेनिम की जैकेट पहनी हुई है।

यहां देखें तस्वीर

शहनाज गिल की इस तस्वीर को एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दावा करते हुए लिखा, कभी ईद कभी दीवाली के सेट पर स्टार शहनाज गिल। साथ ही यूजर ने लोगों को आग्रह करते हुए फोटो में एक्ट्रेस के पीछे खड़े व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए बताया कि, उस शख्स की टी-शर्ट पर एकेएफ लिखा है। इससे साफ होता है कि कभी ईद कभी दीवाली शूटिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी फिल्म शूटिंग शुरू होने के बारे में मेकर्स ने कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

वहीं, कुछ दिनों पहले मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, सलमान खान और उनकी पूरी टीम के साथ 25 दिनों लंबे शेड्यूल की शूटिंग के लिए हैदराबाद जा सकते हैं। कभी ईद कभी दीवाली के इस शेड्यूल को पूरा करने के बाद अभिनेता मुंबई लौट कर टाइगर 3 के शेड्यूल की शूटिंग करेंगे।

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान के साथ साउथ की फेमस एक्ट्रेस पूजा हेगडे मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। कुछ दिनों पहले सलमान खान ने कभी ईद कभी दीवाली के सेट से अपना फर्स्ट लुक भी साझा किया था, जिसमें वो अपने हाथों में एक स्टिल की रौड़ लेकर एक्शन करते हुए दिख रहे हैं।

अगले साल रिलीज हो सकती है फिल्म

इस फिल्म में सलमान खान, पूजा हेगडे के अलावा शहनाज गिल, वेंकटेश दग्गुबाती, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और जगपति बाबू मुख्य विलेन की भूमिका में नजर आ सकते हैं। एक्शन और रोमांस से भरपूर सलमान खान की ये फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज हो सकती है।