बदमाशों ने नोट की गड्डी का लालच देकर बुजुर्ग महिला को ठगा, गहने लेकर फरार

 

Delhi News: रास्ते में उन्हें दो युवकों ने रोक लिया और खाने के लिए रुपये मांगने लगे।

Delhi News पीडि़ता ने उनसे कहा कि उनके पास इस वक्त रुपये नहीं है पीडि़ता जैसे ही वहां से आगे बड़ी। एक आरोपित ने उन्हें रोक लिया और एक थैला खोलकर दिखाया कि उसके पास नोट की गड्डी है।

नई दिल्ली, संवाददाता। फर्श बाजार इलाके में बदमाशों ने नोट की गड्डी का लालच देकर एक बुजुर्ग महिला से सोने के गहने ठग लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पीडि़ता शशि बाला की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। शशि बाला अपने परिवार के साथ भोलानाथ नगर में रहती हैं।परिवार में पति व बसंत लाल व अन्य सदस्य हैं। पीडि़ता टीवी केबल आपरेटर के आफिस गई थी, वहां से वह पैदल ही अपने घर लौट रही थी। रास्ते में उन्हें दो युवकों ने रोक लिया और खाने के लिए रुपये मांगने लगे। पीडि़ता ने उनसे कहा कि उनके पास इस वक्त रुपये नहीं है, पीडि़ता जैसे ही वहां से आगे बड़ी। एक आरोपित ने उन्हें रोक लिया और एक थैला खोलकर दिखाया कि उसके पास नोट की गड्डी है।

उसने बुजुर्ग को अपनी बातों में उलझा लिया, उसने पीडि़ता से कहा कि अगर वह अपनी सोने की चेन, अंगूठी और कान के कुंडल उन्हें दे देती है तो वह नोट की गड्डी दे देंगे।पीडि़ता लालच में आ गई और गहने उतारकर उन्हें दे दिए। गहने लेने के बाद बदमाशों ने उन्हें थैला दिया और वहां से फरार हो गए। पीडि़ता ने जब थैला खोला तो उसमें रद्दी रखी हुई थी।