दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा, कैसे रची गई थी मूसेवाला हत्या की साजिश, घर से निकलते ही शुरू हुआ पीछा, जानें पूरी बातें

 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पत्रकार वार्ता।

पुलिस का कहना है सिधेश से पूछताछ में वारदात में शामिल कई अन्य के बारे में भी जानकारी मिल सकती है। उसे मंगलवार शाम पुणे में गिरफ्तार किया गया। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए 13 दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया।

नई दिल्ली surender Aggarwal। पंजाबी गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टर माइंड कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई है। बुधवार शाम दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पत्रकार वार्ता कर साफ कर दिया कि मूसेवाला की हत्या लारेंस व कनाडा में बैठे उसके साथी सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार ने ही कराई है। इनके आठ शूटरों ने गत 29 मई को रेकी करने के बाद मूसेवाला की हत्या कर दी। हत्यारे तीन वाहनों में सवार थे।

कैसे हुई हत्या पुलिस ने किया खुलासा

मूसेवाला के अपने घर से निकलते ही हत्यारों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया था। शूटरों को पता लग गया था कि मूसेवाला की सुरक्षा कम कर दी गई है तभी उन्हें निशाना बनाया गया। इस मामले में लारेंस से पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने पुणे जाकर महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सिधेश हिरामल कांबले को गिरफ्तार कर लिया।

25 से अधिक राज्यों में दे चुका है वारदात को अंजाम

स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सिधेश हिरामल कांबले पुणे का रहने वाला है। कई साल पहले इसने लारेंस गिरोह ज्वाइन किया था। इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सिधेश, मूसेवाला की हत्या में शामिल दो शूटरों का बेहद करीबी है। उनके साथ मिलकर सिधेश पंजाब हरियाणा आदि राज्यों में 25 से अधिक हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी वसूलने आदि संगीन आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है।

अब मिलेगी जानकारी

पुलिस का कहना है सिधेश से पूछताछ में वारदात में शामिल कई अन्य के बारे में भी जानकारी मिल सकती है। उसे मंगलवार शाम पुणे में गिरफ्तार किया गया। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए 13 दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया। मुंबई पुलिस के बाद पंजाब पुलिस उसे रिमांड पर लेगी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मूसेवाला की हत्या में शामिल आठ शूटरों में पांच शूटरों की पहचान स्पेशल सेल ने की है। उनके बारे में विस्तृत जानकारी पंजाब पुलिस से साझा कर दी गई है।

गोल्डी बरार के द्वारा बदला लेने पर गहराया लारेंस पर शक

मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार द्वारा लेने के बाद स्पेशल सेल को लारेंस पर शक गहरा गया था। इससे सेल ने तिहाड़ जेल में बंद लारेंस को 31 मई को पहले पांच दिन की रिमांड पर लेकर उससे सघन पूछताछ की। उसे कई राज्यों में ले जाकर जांच की गई। पांच जून को लारेंस को दोबारा पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। सेल का कहना है कि एक माह पहले भी सेल ने जब दो लाख के इनामी लारेंस के शूटर शाहरूख समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था तब पूछताछ में उसने बताया था कि गोल्डी व लारेंस ने उसे मूसेवाला की हत्या करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। उसने तीन बदमाशों के साथ मूसेवाला के घर की रेकी भी की थी। उनकी सुरक्षा में चार पुलिसकर्मियों के होने व सुरक्षाकर्मियों के पास एके-47 होने के कारण वारदात को अंजाम देने से पीछे हट गया था ओर लारेंस को पहले एके 47 उपलब्ध कराने को कहा था।

सख्ती के बाद लारेंस ने कबूला क्राइम

सेल का कहना है कि लारेंस पहले हत्या में उसके शूटरों के शामिल होने की बात से इंकार करता रहा। बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। जिसके बाद सेल की चार टीम ने हत्या में शामिल शूटरों की तलाश में कई राज्यों में छापेमारी की। जिसके बाद मंगलवार को उन्हें सफलता मिली। लारेंस से अब गत दिनों मुंबई में अभिनेता सलमान खान व उनके पिता सलीम खान को दोबारा धमकी दिए जाने के मामले में भी पूछताछ की जा रही है। लारेंस 2018 में भी सलमान खान को काला हिरण को मारने के मामले में धमकी दे चुका है।