पीएम मोदी ने कहा, रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकल हमारे जीवन की अवधारणाएं

 

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए वैश्विक पहल 'लाइफ मूवमेंट' के शुभारंभ में पीएम मोदी शामिल हुए।

LiFE MOVEMENT पीएम मोदी आज शाम वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए वैश्विक पहल लाइफस्टाइल फार द एनवायरनमेंट (LiFE) मूवमेंट का शुभारंभ किया। पीएम के साथ इस कार्यक्रम में बिल गेट्स भी शामिल हुए। पीएम ने 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान LiFE का विचार पेश किया था।

नई दिल्ली, एएनआइ। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए वैश्विक पहल 'लाइफ मूवमेंट' के शुभारंभ में पीएम मोदी शामिल हुए। उनके साथ इस कार्यक्रम में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स ने भी हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल ग्लासगो में 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान LiFE का विचार पेश किया था। यह विचार एक पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली को बढ़ावा देता है जो दिमागहीन और विनाशकारी उपभोग के बजाय सदुपयोग को बढ़ावा देता है।

पीएम मोदी ने कहा कि LiFE की दृष्टि एक ऐसी जीवन शैली जीना है जो हमारे ग्रह के अनुरूप हो और इसे नुकसान न पहुंचाए। और ऐसी जीवन शैली जीने वालों को 'प्रो-प्लैनेट पीपल' कहा जाता है। मिशन लाइफ अतीत से उधार लेता है, वर्तमान में संचालित होता है और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करता है। रिड्यूस, रीयूज और रीसायकल हमारे जीवन में बुनी गई अवधारणाएं हैं। परिपत्र अर्थव्यवस्था हमारी संस्कृति और जीवन शैली का एक अभिन्न अंग रही है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारे 130 करेाड़ भारतीयों की बदौलत हम अपने देश में पर्यावरण के लिए कई अच्छे काम कर पाए हैं। हमारा वन क्षेत्र बढ़ रहा है और इसलिए शेरों, बाघों, तेंदुओं, हाथियों और गैंडों की आबादी बढ़ रही है। हमने नवंबर 2022 के लक्ष्य से 5 महीने पहले पेट्रोल में 10% इथेनॉल मिश्रण हासिल कर लिया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि 2013-14 में सम्मिश्रण मुश्किल से 1.5% और 2019-20 में 5% था। गैर-जीवाश्म-ईंधन आधारित स्रोतों से स्थापित विद्युत क्षमता के 40% तक पहुंचने की हमारी प्रतिबद्धता निर्धारित समय से 9 साल पहले हासिल की गई है। महात्मा गांधी जीरो कार्बन लाइफस्टाइल की बात करते थे। अपने दैनिक जीवन विकल्पों में, आइए हम सबसे स्थायी विकल्प चुनें। आइए हम पुन: उपयोग, कम करने और पुनर्चक्रण के सिद्धांत का पालन करें। हमारा ग्रह एक है लेकिन हमारे प्रयास कई होने चाहिए। एक धरती, कई प्रयास।

बिल गेट्स ने कहा

'लाइफ मूवमेंट' में बिल गेट्स ने कहा, 'मैं इस वैश्विक पहल का नेतृत्व करने के लिए पीएम मोदी को बधाई देता हूं। हमारे वैश्विक जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने में भारत का नेतृत्व महत्वपूर्ण है। ग्रीनहाउस गैसों को खत्म करने के लिए हमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों की भागीदारी सहित सभी के तकनीकी और सहयोग की आवश्यकता ह

ै।'