सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई व गोल्ड़ी बराड़ के दो नजदीकी गिरफ्तार

 

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में मोहाली से दो लोग गिरफ्तार। सांकेतिक फोटो

पंजाब पुलिस को सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई व गोल्ड़ी बराड़ के दो नजदीकियों को गिरफ्तार किया है। दोनों हरियाणा के सिरसा जिले के रहने वाले हैं ।

 संवाददाता, मोहाली। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की है। मोहाली पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के संयुक्त अभियान के दौरान गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को मोहाली से गिरफ्तार किया है।

एसएसपी मोहाली विवेक शील सोनी ने बताया कि मोहाली पुलिस व एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लारेंश बिश्नोई व गोल्डी बराड़ की गैंग से संबंध रखने वाले गगनदीप सिंह उर्फ ​​गग्गी पुत्र मलकीत सिंह तथा गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी पुत्र लखविंदर सिंह निवासी ग्राम किंगरा, थाना डबवाली, जिला सिरसा (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया है।