शाह रुख खान ने पत्नी गौरी खान के वीडियो पर किया ऐसा कमेंट, लोगों को होने लगी चिंता, पूछा- आप ठीक तो हो?

 

Photo Credit : Gauri Khan Instagram Photos Screenshot

हाल ही में शाह रुख के कोविड पॉजिटिव होने की खबर ने उनके फैंस को बेचैन करके रख दिया था। हर कोई किंग खान के सेहत को लेकर दुआ कर रहा था। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘Gel Well Soon SRK’ ट्रेंड कर रहा था।

नई दिल्ली बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान उन स्टार्स में से हैं जिनकी हर हरकत पर फैंस की पैनी नजर होती हैं। ऐसा हो भी क्यों न फैंस हमेशा से ही अपने चहेते स्टार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। हाल ही में शाह रुख के कोविड पॉजिटिव होने की खबर ने उनके फैंस को बेचैन करके रख दिया था। हर कोई किंग खान के सेहत को लेकर दुआ कर रहा था। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘Gel Well Soon SRK’ ट्रेंड कर रहा था। वहीं अब इन्हीं सब के बीच पत्नी गौरी खान के एक पोस्ट पर शाह रुख खान का कमेंट हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

शाह रुख ने किया गौरी के वीडियो पर कमेंट

दरअसल, गौरी खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया था। उनका ये वीडियो इंटीरियर और डेकोर पर मास्टर क्लास शुरू करने के बारे में था। इस वीडियो को जहां सोशल मीडिया पर फैंस और स्टार्स ने काफी पसंद किया। वहीं इस पर कमेंट करने से गौरी के पति यानी शाह रुख भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए। लेकिन उनके कमेंट ने फैंस को चिंता में डाल दिया। गौरी के इस वीडियो पर शाह रुख ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि शायद मैं भी इसके लिए साइन अप करना चाहूंगा… get my study to look better।' एक्टर के इस कमेंट पर लगातार फैंस ने रिएक्शन आ रहे हैं।

बेचैन हुए शाह रुखके फैंस

शाह रुख खान के इस कमेंट पर फैंस कमेंट कर चिंता जाहिर कर रहे हैं। हर कोई उनके इस कमेंट कर मतलब जानना चाहता है। वहीं शाह रुख के इस कमेंट पर एक यूजर ने लिखा, 'शाह रुख उम्मीद है कि आप ठीक होंगे सर, मैं आपके जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं।' तो वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा, 'ओह जरा देखो तो कोई ठीक हो रहा है, हमारा सबसे मजबूत शख्स।' एक ने लिखा, 'शाहरुख सर अपना ख्याल रखिए बहुत, अल्लाह सेहत अता फरमाए आपको, इस कमेंट के लिए आपका शुक्रिया।'