नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में बुधवार को दो तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे।
नूरसराय (बिहारशरीफ), संवाद सूत्र। नूरसराय थाना क्षेत्र के एनएच 78 स्थित परवलपुर-एकंगरसराय मार्ग के डंगरापर टोला के समीप बुधवार की दोपहर दो बाइक की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। बाइक पर सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। सभी की हालत गंभीर बनी है। मृतकों की पहचान वेन थाना क्षेत्र के बेलदरिया गांव निवासी जकन चौहान के 18 वर्षीय पुत्र रघुवीर कुमार और मानपुर थाना के अलौदिया सराय निवासी 24 वर्षीय राजा कुमार के रूप में की गई है। इस घटना में रघुवीर के चचेरे भाई अभिषेक कुमार और उसकी भाभी अनीता कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। दूसरी बाइक पर सवार दो घायलों की पहचान नहीं हुई है।एक माह पहले ही हुई थी रघुवीर की शादी
रघुवीर के स्वजन ने बताया कि अपने चचेरे भाई और भाभी के साथ तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वेन थाना क्षेत्र के बेलदरिया गांव से वेना थाना क्षेत्र के पैठना गांव अपने ससुराल जा रहे थे। इसी बीच नूरसराय के डंगरापर गांव के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। दूसरी बाइक पर भी तीन युवक सवार थे। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रघुवीर कुमार को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। साथ ही दूसरे बाइक पर सवार अलौदिया सराय निवासी राजा कुमार की मौत इलाज के क्रम में हो गई। अन्य चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। मौत की सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे स्वजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है। रघुवीर कुमार की शादी बीते महीने 15 मई को ही हुई थीं ।
घटनास्थल का दृश्य देख दहल उठा लोगों का दिल
नूरसराय थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया है। दो अज्ञात जख्मी के पहचान में पुलिस जुट गई है। दोनों शव को पुलिस पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइकों की टक्कर होते ही उस पर सवार सभी लोग सड़क से काफी दूर जा गिरे। सभी की हालत काफी दयनीय थी। वहीं दोनों बाइक के परखच्चे उड़े थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस के सहारे सभी को सदर अस्पताल लाया।