हवाला की कमाई से पार्टनर बना था हयात, आरोपितों से पूछताछ में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

 

हयात जफर हाशमी के संबंधों का खुलासा।

कानपुर में उपद्रव के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की है। मुख्य आरोपित हयात जफर हाशमी की इश्तियाक के बिल्डिंग में पार्टनरशिप है और कई बिल्डरों से भी संपर्क में था।

कानपुर,  संवाददाता। नई सड़क पर हुए उपद्रव के मुख्य आरोपित जफर हयात हाशमी ने इश्तियाक की बिल्डिंग में हवाला की रकम निवेश करके पार्टनरशिप हासिल की थी। कस्टडी रिमांड के दौरान पूछताछ में यह बात सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक पहले आरोपित ने बिल्डर और भूमि मालिक से संपर्क होने की बात को नकारा, फिर कई राउंड पूछताछ के बाद आरोपित ने दोनों से संपर्क की बात कबूल की। वहीं, पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम भी प्रकाश में आए हैं। पुलिस उनका सत्यापन करा रही है। अगर कहीं भी उनकी संलिप्तता मिलती है तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को लेकर सप्ताह पूर्व जुमे की नमाज के बाद उपद्रव हुआ था, जिसमें पथराव और बमबाजी भी हुई थी। मामले में पुलिस अब तक 56 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने मुख्य आरोपितों की रिमांड लेने के लिए न्यायालय में आवेदन किया था। न्यायालय की स्वीकृति मिलने पर शनिवार सुबह पुलिस ने जावेद मोहम्मद खान, जफर हयात हाशमी, मोहम्मद राहिल और मोहम्मद सूफियान को 52 घंटे की रिमांड पर लिया था। पुलिस टीम चारों आरोपितों को सुबह 11:30 बजे बर्रा थाने लेकर पहुंची।

मामले की जांच के लिए गठित एसआइटी में शामिल एडीसीपी पश्चिम बृजेश श्रीवास्तव और एसीपी कर्नलगंज ने कई बिंदुओं पर पूछताछ शुरू की। पहले आरोपित अफसरों को गुमराह करते रहे। इसके बाद कई राउंड हुई पूछताछ में जफर हयात ने इश्तियाक और बिल्डर समेत कई अन्य लोगों से संबंधों की बात कबूली।

उसने बताया कि हवाला के रुपयों का निवेश कर उसने इश्तियाक की बिल्डिंग में पार्टनरशिप हासिल की थी। इसके अलावा एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) के इंस्पेक्टर पंकज अवस्थी, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह, इंटेलीजेंस, एलआइयू के अजय प्रकाश श्रीवास्तव आदि भी बर्रा थाने पहुंचे। जहां एसआइटी के साथ अन्य टीमों ने अलग-अलग करीब नौ घंटे तक आरोपियों से पूछताछ की। इस दौरान थाना प्रभारी बर्रा दीनानाथ मिश्रा अपने कमरे के बाहर थाने आने वालों की फरियाद सुनते नजर आए।

पीएफआइ से संबंधों पर किया इन्कार : जफर हयात हाशमी ने पूछताछ के दौरान पीएफआइ से संबंधों की बात से इन्कार किया है। उसने पूछताछ में बताया कि सिमी के प्रतिबंधित होने के बाद इससे जुड़े अधिकतर लोग पीएफआइ में शामिल हो गए थे। टीमें अब पीएफआइ के शहर में अन्य कनेक्शन खंगालने में जुटी है।

आसिफ भी हाशमी का करीबी : हाल ही में उन्नाव के गंगाघाट पुलिस ने आसिफ को तमंचे के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा था। आसिफ से हयात जफर हाशमी के करीबी संपर्क होने की बात सामने आई है। पुलिस इसके आगे की कड़ी को तलाशने में जुटी ह

ै।