अब फ्री में ये काम नहीं करते हैं मिर्जापुर के 'कालीन भैया', पैपराजी की गुजारिश पर पंकज त्रिपाठी ने कहा- मैं पैसे लेता हूं

 

Mirzapur actor Pankaj Tripathi says he charges fees for speak dialogue in iifa award 2022. Photo Credit- Instagram

एक लंबे संघर्ष के बाद पंकज त्रिपाठी को बॉलीवुड में वह मुकाम हासिल हुआ जिसकी उन्हें चाहत थी। मिर्जापुर सीरिज से कालीन भैया बनकर घर-घर में मशहूर हुए एक्टर पंकज त्रिपाठी हाल ही में पैपराजी की चुटकी लेते हुए दिखाई दिए।

नई दिल्ली Pankaj Tripathi Funny Viral Video:पंकज त्रिपाठी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए पंकज त्रिपाठी ने एक लम्बा स्ट्रगल किया है, लेकिन फाइनली उन्हें वो मुकाम मिल चुका है जिसकी उन्हें चाहत थी। मिर्जापुर, 83 और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों और सीरिज के दम पर हर निर्देशक-निर्माता की पहली पसंद बन चुके पंकज त्रिपाठी अब कोई भी काम फ्री में नहीं करते हैं। हाल ही में उनका बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन से एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता से पैपराजी ने ऐसी गुजारिश की, जिसका पंकज त्रिपाठी ने ऐसा जवाब दिया कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

आईफा अवॉर्ड 2022 के रेड कारपेट पर बिखेरा था जलवा

पंकज त्रिपाठी 2 से 4 जून तक अबू धाबी में हुए आईफा अवॉर्ड 2022 का हिस्सा बने थे। लंबे समय बाद हुए इस अवॉर्ड फंक्शन में वह अपनी बेटी और पत्नी के साथ पहुंचे थे, जहां ग्रीन कारपेट पर मीडिया ने उन्हें रोककर कई सवाल किए। पंकज त्रिपाठी ने मीडिया के सभी सवालों के जवाब बड़े ही प्यार और शानदार तरह से दिए, लेकिन जैसे ही पंकज त्रिपाठी जाने लगे पैपराजी ने उन्हें रोकते हुए उनसे अपनी फिल्म का एक डायलॉग बोलने के लिए कहा, जिसका मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'डायलॉग, पैसे लेता हूं उसके मैं'। इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी की हाजिर जवाबी से इम्प्रेस हुए फैंस

पंकज त्रिपाठी के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। पैपराजी के सामने उनकी हाजिर जवाबी के लोग कायल हो गए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'त्रिपाठी जी रॉक्स, जर्नलिस्ट शॉक्ड'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'हम तो पैसे भी दे देंगे इनके एक डायलॉग के लिए'। अन्य यूजर ने लिखा, 'ये बहुत ही रियलस्टिक एक्टर हैं'। आईफा अवॉर्ड्स 2022 में पंकज त्रिपाठी को अनुराग बासु की फिल्म 'लूडो' के लिए सम्मानित किया गया। पंकज त्रिपाठी के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' और शेरदिल: द पीलीभीत सागा में नजर आने वाले हैं।