राजेंद्र नगर सीट से आज भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी करेंगे नामांकन

 

Delhi By poll Election 2022: राजेंद्र नगर सीट से आज भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी करेंगे करेंगे नामांकन

Delhi By poll Election 2022 दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार अब तक छह उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। पर्चा वापस लेने की अंतिम तारीख नौ जून है। इसके बाद 23 जून को मतदान होगा जबकि परिणाम आगामी 26 जून को घोषित होगा।

 

नई दिल्ली। राजेंद्र नगर सीट पर उपचुनाव में नामांकन भरने के लिए छह जून आखिरी तारीख है, इसलिए सोमवार को कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार पर्चा भरेंगे। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन भरना चाहें तो भर सकते हैं। इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी भी सोमवार को अंतिम दिन पर्चा भरेंगे।

आज नामांकन दाखिल करेंगे दुर्गेश पाठक

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक सोमवार को नामांकन करेंगे। इससे पहले वह राजेंद्र नगर में रोड शो करेंगे। यह रोड शो सुबह नौ बजे नारायणा विहार गुरुद्वारा से शुरू होकर

 

आरओ आफिस पर जाकर खत्म होगी। उसके बाद पाठक अंतिम नामांकन दाखिल करेंगे। दो सेट नामांकन वह पहले ही दाखिल कर चुके हैं। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों से रोड शो का हिस्सा बनकर उन्हे आशीर्वाद देने की अपील की है।

उन्होंने जारी बयान में कहा कि सोमवार को राजेंद्र नगर की जनता के बीच जाकर रोड शो करूंगा। इसको लेकर बहुत उत्सुक हूं। राजेंद्र नगर की जनता का इंतजार खत्म हो जाएगा, क्योंकि आधिकारिक तौर पर मैं नामांकन दाखिल करने वाला हूं। पार्टी इस उपचुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।

यहां पर बता दें कि भाजपा से राजेश भाटिया, आम आदमी पार्टी से दुर्गेश पाठक और कांग्रेस से प्रेम लता कटियार उम्मीदवार हैं। बता दें कि कांग्रेस ने दिल्ली में राजेंद्रनगर विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व पार्षद प्रेमलता को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रेमलता की उम्मीदवारी को स्वीकृति प्रदान की। प्रेमलता पहले पार्षद रह चुकी हैं।

गौरतलब है कि राजेंद्र नगर विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राघव चड्ढा के पंजाब से राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई। इस सीट पर नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख छह जून है तथा 23 जून को मतदान होगा। मतों की गणना 26 जून को होगी।