बिहार डीएलएड के लिए आवेदन का एक और मौका, अब इस डेट तक करें अप्लाई

 

BSEB Bihar D.El.Ed 2022: बिहार डीएलएड रजिस्ट्रेशन करने के लिए अब उम्मीदवारों के पास एक और मौका है।

BSEB Bihar D.El.Ed 2022 उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पहले फॉर्म को सावधानीपूर्वक विवरण भरें और फिर सबमिट करें। अभ्यर्थी ध्यान दें कि वे 18 जून 2022 से 21 जून 2022 तक आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। BSEB Bihar D.El.Ed 2022: बिहार डीएलएड रजिस्ट्रेशन करने के लिए अब उम्मीदवारों के पास एक और मौका है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। इसके अनुसार, अभ्यर्थी अब कल यानी कि 15 जून, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कोई विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं 17 जून तक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से लेट फीस ली जाएगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। वहीं इसके पहले इस एग्जाम के लिए उम्मीदवार 11 जून, 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।डिप्लोमा इन एलेमेंट्री एजुकेशन (DElEd) एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 17 वर्ष की आयु होनी चाहिए। वहीं अभ्यर्थी एजुकेशन क्वालिफिकेशन आधिकारिक सूचना में देख सकते हैं। 

BSEB Bihar D.El.Ed 2022: डिप्लोमा इन एलेमेंट्री एजुकेशन के लिए ऐसे करें अप्लाई

डिप्लोमा इन एलेमेंट्री एजुकेशन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट माध्यमिक secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा। इसके बाद,वेबसाइट पर जाने के बाद 'पंजीकरण' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद, फिर एक बार पेज खुलने पर डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के तहत 'व्यू/डाउनलोड रजिस्ट्रेशन फॉर्म' पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें। इसके बाद,पूछे गए आवश्यक विवरण भरें। उम्मीदवारों ।को एक पासपोर्ट आकार का फोटो भी अटैच्ड करना होगा अब फिर आवेदन शुल्क के साथ संबंधित स्कूलों में जमा करें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पहले फॉर्म को सावधानीपूर्वक विवरण भरें और फिर सबमिट करें। अभ्यर्थी ध्यान दें कि वे 18 जून, 2022 से 21 जून, 2022 तक आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को एप्लीकेशन में सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।