भाजपा के हुए आजाद विधायक होशियार सिंह और प्रकाश राणा, शिमला में हुआ सादा कार्यक्रम

 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के दो सदस्‍यों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण कर ली है।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के दो सदस्‍यों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण कर ली है। कांगड़ा जिले के देहरा से विधायक होशियार सिंह और मंडी जिले के जोगेंद्नगर से विधायक प्रकाश राणा ने शिमला स्थित पार्टी कार्यालय दीपकमल में पार्टी की सदस्‍यता ली।

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के दो सदस्‍यों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण कर ली है। कांगड़ा जिले के देहरा से विधायक होशियार सिंह और मंडी जिले के जोगेंद्नगर से विधायक प्रकाश राणा ने शिमला स्थित पार्टी कार्यालय दीपकमल में पार्टी की सदस्‍यता ली। उन्‍हें मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में भाजपा के प्रदेशाध्‍यक्ष एवं शिमला से लोकसभा सदस्‍य सुरेश कश्‍यप ने पार्टी में शामिल करवाया। दोनों विधायक भाजपा के सहयोगी सदस्‍य थे।

एक ने रवि, दूसरे ने हराया था धूमल के समधी को

होशियार सिंह 2017 के विधानसभा चुनाव में देहरा से निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में खड़े हुए थे। उन्‍होंने कांग्रेस प्रत्‍याशी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी पूर्व जलशक्ति मंत्री रविंद्र रवि को हराया था। उधर, प्रकाश राणा ने कांग्रेस प्रत्‍याशी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी से उम्‍मीदवार ठाकुर गुलाब सिंह को हराया था जो पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समधी हैं। ठाकुर गुलाब सिंह केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के ससुर हैं।

विधानसभा चुनाव से पहले आए पार्टी में

दोनों विधायक भाजपा के सहयोगी सदस्‍य के रूप में तो काम कर रहे थे किंतु भाजपा में शामिल नहीं थे। बीते दिनों होशियार सिंह ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि उन्‍हें भाजपा या कांग्रेस, किसी से भी टिकट मिले वह चुनाव अवश्‍य लड़ेंगे। होशियार सिंह ने कुछ मंत्रियों के बारे में तल्‍ख टिप्‍पणी की थी। दोनों हलकों में मुख्‍यमंत्री ने विकास की घोषणाओं में कमी नहीं छोड़ी थी।

योजना काफी समय से थी, शामिल ईश्‍वर के आदेश पर हुए

प्रकाश राणा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की योजना तो काफी दिन से थी, किंतु पार्टी में शामिल होने का आदेश ईश्‍वर की ओर से आनी थी। वह आई और हम शामिल हो गए।