दिल्ली में दर्दनाक घटना: जामिया नगर में दर्जन भर कुत्तों को बेरहमी से मार डाला, मौत से पहले किया टार्चर

 

पशु अधिकार कार्यकर्ता दिव्या पुरी ने की पुलिस से शिकायत।

कुत्तों के शवों पर बने गहरे घाव व कट के निशान बता रहे हैं कि मारने से पहले उनके साथ कितनी क्रूरता की गई है। किसी की आंखें निकाल ली गई है तो किसी की आंतें खींचकर रेत पर बिखेर दी गई हैं।

नई दिल्लीAnuradha Aggarwal । जामिया नगर के जोगाबाइ इलाके में करीब दर्जन भर कुत्तों व उनके बच्चों की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या से पहले कुत्तों को बेरहमी से टार्चर भी किया गया। यहां मिले कुत्तों के शवों पर बने गहरे घाव व कट के निशान बता रहे हैं कि मारने से पहले उनके साथ कितनी क्रूरता की गई है। किसी की आंखें निकाल ली गई है तो किसी की आंतें खींचकर रेत पर बिखेर दी गई हैं। कुत्तों के साथ अनैतिक यौन उत्पीड़न की भी आशंका जताई गई है।

आठ-10 नाबालिग लड़कों का समूह कर रहा है हत्या

पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली एक वालेंटियर ने इसका विरोध किया तो नाबालिग आरोपितों ने उन्हें भी कुत्तों की तरह ही जान से मार देने की धमकी दी। आरोपितों ने उन पर एसिड अटैक व ब्लेड से हमला करने की धमकी दी। महिला वालेंटियर पुलिस से शिकायत करना चाहती थी, लेकिन धमकी मिलने के कारण उनके पति ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। मंगलवार को करण पुरी फाउंडेशन की सह-संस्थापक दिव्या पुरी ने जामिया नगर थाने में मामले की शिकायत की है।

शिकायतकर्ता ने कुत्तों के अनैतिक यौन उत्पीड़न की भी आशंका जताई है

पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली न्यू फ्रेंड्स कालोनी निवासी दिव्या पुरी ने बताया कि जाेगाबाइ एक्सटेंशन निवासी उनकी एक वालेंटियर उन्हें करीब 15 दिन से फोन करके बता रही थी कि इस इलाके में आठ-10 नाबालिग लड़कों का समूह बेसहारा कुत्तों व उनके बच्चों को पकड़कर धोबीघाट के पास लाकर बेरहमी से मार रहा है। रोजाना कुत्तों के क्षत-विक्षत शव मिल रहे हैं।

धमकी के कारण नहीं कर रही थी शिकायत

दिव्या पुरी ने बताया कि उन्होंने वालेंटियर को पुलिस से शिकायत करने के लिए कहा, लेकिन आरोपितों की धमकी के कारण वह शिकायत नहीं कर सकीं। इस कारण मंगलवार को दिव्या ने खुद थाने जाकर इस मामले की लिखित शिकायत की। दिव्या ने बताया कि जोगाबाइ इलाके में कुत्तों को खाना खिलाने वाले उनके वालेंटियर ने बताया है कि करीब दर्जन भर कुत्ते व उनके बच्चे गायब हैं। पिछले कुछ दिनों में करीब दर्जन भर कुत्तों के शव मिल चुके हैं। आशंका है कि एक-एक कर उनकी इसी तरह से हत्या कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस कहना है कि कोई लिखित शिकायत नहीं थी इसलिए कार्रवाई नहीं की गई है। अब इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।