दिल्ली के दो अन्य बड़े अस्पतालों के डाक्टर भी पुलिस के रडार पर

 

Kidney Racket News Update: दिल्ली के दो अन्य बड़े अस्पतालों के डाक्टर भी पुलिस के रडार पर

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारी के मुताबिक दोनों संदिग्धों के रैकेट में शामिल होने की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ पहले सुबूत जुटाए जाएंगे उसके बाद गिरफ्तार किया जाएगा। इस बाबत दिल्ली पुलिस की ओर से जांच जारी है।

नई दिल्ली, संवाददाता। दक्षिण जिला के हौजखास थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए किडनी रैकेट मामले की जांच के आगे बढ़ने के साथ ही राजधानी के अन्य बड़े अस्पतालों के भी इसमें शामिल होने की बात सामने आ रही है। पहले मध्य जिला के बीएलके अस्पताल में कार्यरत एनेस्थीसिया के चिकित्सक सौरभ मित्तल की संलिप्तता की बात सामने आई थी, लेकिन आरोपितों से पूछताछ के बाद अब पुलिस को द्वारका के एक बड़े अस्पताल के ट्रांसप्लांट सर्जन और पश्चिम विहार के एक बड़े अस्पताल के ओटी टेक्नीशियन के भी मामले में शामिल होने का पता चला है। पुलिस दोनों अस्पतालों चिकित्सक, ओटी टेक्नीशियन व संचालकों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस का कहना है कि वरिष्ठ सर्जन की निगरानी में ही किडनी ट्रांसप्लांट किया जा सकता है। मास्टरमाइंड ओटी टेक्नीशियन कुलदीप रे विश्वकर्मा भले ही खुद ट्रांसप्लांट करने की जिम्मेदारी ले रहा है, लेकिन संभव है कि रैकेट में शामिल सर्जन को बचाने के चक्कर में वह ऐसा बयान दे रहा हो।

द्वारका स्थित जिस बड़े अस्पताल के सर्जन का नाम सामने आ रहा है, संभव है कि वही सर्जरी करता हो। पुलिस को यह भी शक है कि रैकेट में दिल्ली-एनसीआर के कुछ अन्य अस्पताल भी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि सर्जरी के बाद मरीजों को वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में रखनी पड़ती है।

सोनीपत के गोहाना स्थित श्री रामचंद्रा अस्पताल में भले ही मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट किया जाता हो, उसके बाद मरीजों को बीएलके आदि कुछ अन्य बड़े अस्पतालों में वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी के लिए भर्ती कराया जाता हो।

सूत्रों की मानें तो द्वारका के एक अस्पताल के सर्जन के अलावा दूसरे अस्पतालों में कार्यरत तीन अन्य सर्जन के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है। पुलिस दिल्ली के उन दो बड़े अस्पतालों की भूमिका की भी जांच कर रही है, जिनके नाम किडनी रैकेट में कई बार सामने आए हैं। गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस सघन पूछताछ कर रैकेट में शामिल अन्य चिकित्सकों, ओटी टेक्नीशियनों व अन्य के बारे में पता कर रही ह

ै।