पाकिस्तान में बिजली दरों में बढ़ोतरी व कटौती पर सरकार ने मांगी माफी, लोड शेडिंग की समस्या जल्द दूर करने का दिलाया भरोसा

 

शहबाज सरकार में पाकिस्तान में बढ़ी महंगाई से जनता हुई परेशान

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में शहबाज शरीफ को सत्ता में आए डेढ़ महीने हो गए जरूरी चीजों के दाम रोज बढ़ रहे हैं हाल में पेट्रोल व बिजली की दरें बढ़ने से ये चीजें आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई हैं।

इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान में बिजली दरों में बढ़ोतरी से उपजे आक्रोश व बिजली की कमी से जूझ रही जनता से शहबाज सरकार ने सोमवार को माफी मांगी है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता शाहिद खकान अब्बासी ने कहा, सरकार को देश में लोड शेडिंग की समस्या के लिए खेद है। भरोसा दिलाया कि सरकार आने वाले दिनों में इस समस्या को जल्द से जल्द दूर कर लेगी।

जियो न्यूज के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री अब्बासी ने कहा कि अधिकारियों को बिजली की कमी के चलते चार घंटे लोड शेडिंग का विकल्प चुनना पड़ा, सरकार को इसे दूर करने के लिए समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक बार कोयला आयात हो जाने के बाद 16 जून से लोड शेडिंग गिरकर तीन घंटे हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री अब्बासी ने बताया कि देश में इस समय 21 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है, जबकि चार हजार मेगावाट की कमी है। कहा-प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस संबंध में बैठक कर लोड शेडिंग घटाने का निर्णय लिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह समस्या जुलाई में और कम हो जाएगी।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में शहबाज शरीफ को सत्ता में आए डेढ़ महीने हो गए, जरूरी चीजों के दाम रोज बढ़ रहे हैं, हाल में पेट्रोल व बिजली की दरें बढ़ने से ये चीजें आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर समय रहते शहबाज सरकार ने इस पर गंभीरता से विचार नहीं किया तो देश की अर्थव्यवस्था रसातल में चली जाएगी।