मध्‍य प्रदेश से पंजाब में चूरापोस्‍त की तस्‍करी, हरियाणा में धरे गए दो तस्‍कर

 

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित, बरामद किया गया चूरापोस्त व कब्जे में लिया ट्रक।

पंजाब में महंगे दाम पर बेचने के लिए मध्यप्रदेश से चूरापोस्त की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने दो आरोपित पकड़े। 1500 रुपये प्रति किलोग्राम खरीदकर चूरापोस्त लाए थे। ट्रक के केबिन से 18 किलो 400 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया।

करनाल, संवाददाता। पंजाब में महंगे दाम पर बेचने के लिए मध्यप्रदेश से ट्रक के जरिए चूरापोस्त की तस्करी किए जाने का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ा है, जिनसे 18 किलो 400 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया। दोनों आरोपितों को रिमांड पर लिया गया है, जिस दौरान उनसे गहनता से पूछताछ की जाएगी, ताकि पूरे नेटवर्क तक पहुंचा जा सके।

जानकारी अनुसार पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम सोमवार देर रात को उप निरीक्षक जसविंद्र सिंह की अध्यक्षता में आइटीआई चौक पर गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि मयूर ढाबा के पास सर्विस रोड पर एक ट्रक खड़ा है, जिसके बड़ी मात्रा में चूरापोस्त है। इसमें सवार दो लोग यहां किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं।

पुलिस की टीम ने तत्काल ही छापेमारी की तो दोनों आरोपिताें को गिरफ्त में ले लिया, जिनकी पहचान पलविंद्र सिंह व चमकार सिंह वासी नीलोखेड़ी के तौर पर हुई। ट्रक की जांच की तो चालक सीट के पीछे बने कैबिन में से एक कट्टे में 18 किलो 400 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। टीम ने इसे चूरापोस्त व गाड़ी भी कब्जे में ले ली तो वहीं दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया।

नशा करने व बेचने के आदी है आरोपित

पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया का कहना है कि मामले की जांच एएसआई राजीव सिंह डिटेक्टिव स्टाफ को सौंपी गई है। प्राथमिक तौर पर पूछताछ में पता चला है कि आरोपित नशा करने व नशीले पदार्थ बेचने के आदी है।

आरोपितों ने माना कि वे पिछले कुछ समय से नशा तस्करी का काम करते हैं। उपरोक्त चूरा पोस्त को मध्यप्रदेश के नीमच नाम की जगह से एक ढाबे पर से 1500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव में खरीदकर लाए थे और आगे पंजाब में विभिन्न जगहों पर मंहगे दाम पर सप्लाई करना था।