राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में हुई बारिश; आंधी से टेंट उड़े, पेड़ गिरे

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, आंधी के साथ बारिश हुई

Rajasthan Weather Update बांसवाड़ा के गढ़ी में सबसे ज्यादा चार इंच से ज्यादा बरसात हुई। उदयपुर के सलूंबर में भी तीन इंच ज्यादा बारिश हुई। आंधी से कई जगह नुकसान हुआ है। बांसवाड़ा के कुशलगढ़ मैदान में आयोजित हो रहे एक कार्यक्रम के टेंट उड़ गए।

 संवाददाता, जयुपर। Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में रविवार को तेज आंधी के साथ बारिश हुई। शनिवार आधी रात से मानसून पूर्व की बारिश शुरू हुई। रविवार सुबह बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, उदयपुर, पाली, कोटा और बूंदी जिलों में बारिश हुई। डूंगरपुर में शनिवार आधी रात बाद तेज बारिश हुई। अन्य जिलों में रविवार को बारिश हुई। बांसवाड़ा के गढ़ी में सबसे ज्यादा चार इंच से ज्यादा बरसात हुई। उदयपुर के सलूंबर में भी तीन इंच ज्यादा बारिश हुई। आंधी से कई जगह नुकसान हुआ है। बांसवाड़ा के कुशलगढ़ मैदान में आयोजित हो रहे एक कार्यक्रम के टेंट उड़ गए। कई इलाकों में पेड़ गिरने से बिजली गुल हो गई। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 15 जून तक प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। सोमवार को भरतपुर, धौलपुर, दौसा, अलवर, जयपुर, डूंगरपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 15 जून को बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और कोटा जिलों में बारिश होने की संभावना है।लू की स्थिति बनी रही। हालांकि इसके प्रभाव क्षेत्र में कुछ कमी आई। आइएमडी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार और झारखंड के अलग-अलग इलाकों में लू का प्रकोप अभी दो दिन और जारी रहेगा। बांदा 46.2 डिग्री सेल्सियस के साथ देश का सबसे गर्म स्थान रहा। गर्म और शुष्क पश्चिमी हवाओं की वजह से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत दो जून से लू की चपेट में है।आइएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर और उत्तर पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में अधिकतम तापमान सप्ताहांत में कुछ डिग्री कम हो जाएगा, लेकिन 15 जून तक कोई बड़ी राहत की संभावना नहीं है। नमी से भरी पुरवाई हवा 16 जून से भीषण गर्मी से काफी राहत देगी।