नए औद्योगिक सेक्टरों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी, लाखों लोगों को होगा फायदा

 

Noida News: नए औद्योगिक सेक्टरों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी, लाखों लोगों को होगा फायदा

Noida Authority News वर्क सर्किल दस वरिष्ठ प्रबंधक केबी सिंह ने बताया कि इस सड़क को आगे नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के समानांतर जा रही 45 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सड़क को 500 मीटर और एक्सटेंड किया जाएगा।

नोएडा, संवाददाता। प्रदेश सरकार की तीसरे भूमि पूजन समारोह के बाद अब नोएडा में विकसित होने वाली नई इंडस्ट्रीयल टाउनशिप के सेक्टरों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से बेहतर कनेक्टिविटी देने की दिशा में नोएडा प्राधिकरण ने काम शुरू कर दिया है।

इस फेज में सेक्टर-164 ए व 165 ए के बीच बनाई जा रही है। इससे गांव याकूबपुर, मोहियापुर और दल्लूपुरा गांव की बेहतर कनेक्टिविटी होगी। सड़क 30 मीटर चौड़ी बनाई जा रही है। इस वर्ष अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे लाखों लोगों को फायदा मिलेगा।जाएगा। तब तक सड़क का निर्माण पूरा किया जा सकता है।

उधर, यमुना डूब क्षेत्र में बढ़ती अवैध फार्म हाउस की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने गुपचुप तरीके से रजिस्टर्ड जनरल पावर आफ एटर्नी पर रोक लगा दी है। अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण की एनओसी के बाद ही डूब क्षेत्र की जमीन की खरीद बिक्री के लिए रजिस्टर्ड जीपीए हो सकेगा।