दिल्ली की तीनों नगर निगमों की ओर से अब प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान घर बैठे ही करने की सुविधा दी गई है। लोग अप 24 घंटे और सातों दिन अपने प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली
में रहते हैं और प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं किया है तो आपके लिए बड़ी
खुशखबरी है। दिल्ली नगर निगम की ओर से निकाली गई नई स्कीम का लाभ आगामी 15
जून तक उठा सकते हैं। जागरण संवाददाता निहाल सिंह के
मुताबिक, दिल्ली नगर निगम ने लाखों लोगों को राहत देते हुए 15 जून तक
संपत्तिकर जमा कराने पर 15 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है।
संपत्तिकर जमा कराने पर 15 प्रतिशत की छूट का लाभ आफलाइन और आनलाइन टैक्स जमा कराने पर भी उठा सकते हैं। दिल्ली नगर निगम ने लोगों की सहूलियत और सुविधा को ध्यान में रखते हुए आगामी शनिवार और रविवार को कार्यालय खोलने का फैसला लिया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग 15 प्रतिशत छूट का लाभ उठा सकें।
प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने को दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे जमा करें पैसे
दिल्ली की तीनों नगर निगमों की ओर से अब प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान घर बैठे ही करने की सुविधा दी गई है। हालांकि, दिल्ली नगर निगम अब एक हो गए हैं, लेकिन तीनों ही निगमों की ओर से छूट और अपनी वेबसाइट का लिंक जारी किया गया है, जिससे लोग इसका लाभ उठा सकें।
मोबाइल ऐप की मदद से जमा करें प्रॉपर्टी टैक्स
दिल्ली नगर निगम की ओर से प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करने की सुविधा घर
बैठे ही दी गई है। दिल्ली एमसीडी ने एक ऐसा ऐप तैयार किया है,
जिससे प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान डिजिटल माध्यम से 24 घंटे किया जा सकता
है। यह सातों दिन काम करता है यानी आप शनिवार और रविवार को भी घर बैठे
आनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। यह मोबाइल एप्लीकेशन दक्षिण
दिल्ली नगर निगम ने नोडल एजेंसी के रूप में अन्य दोनों निगमों उत्तरी
दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के लिए भी सक्रिय किया है।
फिलहाल इन मोबाइल ऐप के जरिये रोजाना हजारों लोग अपने प्रॉपर्टी टैक्स जमा
करते हैं।
हेल्पलाइन नंबर
9818316314
9717579247
ईमेल आईडी
support-sdmc@mcd.nic.in
support-ndmc@mcd.nic.in
support-edmc@mcd.nic.in
वेबसाइट पर मौजूद लिंक से डाउनलोड करें एप्लीकेशन फिर करें भुगतान
दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा तैयार कराया गया मोबाइल एप्लीकेशन दिल्ली
नगर निगम की वेबसाइट mcdonline.nic.in पर उपलब्ध है। इस लिंक और क्यूआरकोड
की मदद से मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लीकेशन डाउनलोड करने
के बाद लोग अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिये से लॉग इन कर
सकते हैं। इसके बाद रजिस्टर्ड संपत्ति विवरण लिंक के अंतर्गत संपत्ति को
चुनकर एवं जिस वर्ष का प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर सकते हैं।
डेबिट/क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग से करें पेमेंट
मोबाइल ऐप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद पे टैक्स लिंक के अंतर्गत चुने
हुए वर्ष के टैक्स को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के
माध्यम से भुगतान कर लें। प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करने के बाद लिंक से
ही रसीद भी डाउनलोड कर सकते हैं।