कानपुर उपद्रव में मुख्य आरोपित हयात जफर हाशिमी का करीबी बताया जाने वाले पूर्व सपा नेता निजाम कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने ही गैर मुस्लिम दुकानों का बायकाट करने का मैसेज वायरल किया था। भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने के साथ बंदी के लिए बैठक की थी।
कानपुर, संवाददाता। पुलिस ने तीन जून को नई सड़क पर हुए उपद्रव के मामले में मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी के चौथे करीबी पूर्व सपा नेता निजाम कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया है। निजाम ने वाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ मैसेज पोस्ट किए थे। पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया। अब तक 55 उपद्रवियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक निजाम के वाट्सएप ग्रुप में शहर के तीनों सपा विधायक भी एडमिन हैं।
एसीपी अनवरगंज मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि सपा के पूर्व नगर सचिव और जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष निजाम कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है। चमनगंज निवासी निजाम कुरैशी नई सड़क पर हुए उपद्रव के मास्टरमाइंड हयात जफर का दाहिना हाथ माना जाता है। वाट्सएप ग्रुपों पर उसने लिखा था कि परेड चौराहे के आसपास जो भी खाने पीने या घर में इस्तेमाल किए जाने वाली चीज को वहां के लोगों से न खरीदें, गैर मुस्लिम दुकानदारों का बायकाट (बहिष्कार) करें। और भी कई भड़काऊ मैसेज पोस्ट किए थे।
निजाम ने हयात जफर हाशमी और हाफिज फैसल जाफरी के साथ मिलकर कई बैठकें कीं। अकबर आजम हाल में पहली जून को हुई बैठक का आयोजन निजाम ने ही किया था। उसने बंदी के लिए लोगों को तैयार किया था।