केदारनाथ हेलीपैड पर निजी विमानन कंपनी के एक हेलीकाप्टर की अनियंत्रित हार्ड लैंडिंग हुई थी। भले ही 31 मई को हुई इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ था लेकिन नागर विमानन महा निदेशालय (DGCA) ने इस पर संज्ञान लेते हुए सख्त कदम उठाया है।
नई दिल्ली, एजेंसियां। केदारनाथ हेलीपैड पर निजी विमानन कंपनी के एक हेलीकाप्टर की अनियंत्रित हार्ड लैंडिंग हुई थी। भले ही 31 मई को हुई इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ था लेकिन नागर विमानन महा निदेशालय (DGCA) ने इस पर संज्ञान लेते हुए सख्त कदम उठाया है। डीजीसीए ने ऐसे परिचालनों के लिए संयुक्त एसओपी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि लापरवाही पर आपरेटरों और जिम्मेदार संचालन कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नागर विमानन महा निदेशालय (Directorate General of Civil Aviation, DGCA) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ऐसे परिचालनों के लिए जारी संयुक्त SOP के अनुसार सुरक्षा मानकों के सख्त अनुपालन के लिए सभी आपरेटरों को एक परिचालन सलाह जारी की जा रही है। अब घटना के जिम्मेदार आपरेटर और संचालन कर्मियों के खिलाफ सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी।के लिए फिर से प्रशिक्षित होना होगा।