Dharmendra के बाद देओल परिवार में सबसे हैंडसम है उनका यह पोता, बॉबी के बेटे की फोटो देख बोले फैंस- बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार

 

Aryaman Deol Photos viral in social media. Photo- Instagram

Dharmendras Grandson Photos आर्यमन देओल की तस्वीरें अक्सर बॉबी देओल सोशल मीडिया में शेयर करते हैं। कुछ तस्वीरों में आर्यमन धर्मेंद्र के साथ नजर आ रहे हैं। बॉबी इन दिनो अपनी वेब सीरीज आश्रम 3 के लिए खबरों में हैं।

नई दिल्ली। आने वाले समय में कई स्टार किड्स का सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू होने वाला है। इनमें शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा से लेकर सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा शामिल हैं। मगर, इन सबके बीच एक स्टार किड ऐसा भी है, जिसकी तस्वीरें देखकर ही फैंस उसे बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार कहने लगे हैं।

यह हैं धर्मेंद्र के पोते और बॉबी देओल के बड़े बेटे आर्यमन देओल। आर्यमन अभी 20 साल के हैं और बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही चर्चाओं में आ गये हैं। आर्यमन की तस्वीरें पहली बार 2016 में आइफा समारोह में सामने आयी थीं, जिसके बाद आर्यमन अपने लुक्स के लिए अक्सर खबरों में रहते हैं। फैंस उनमें धर्मेंद्र की छवि देखते हैं। 

आर्यमन को इसके बाद कई दफा बॉबी के साथ सार्वजनिक स्थानों पर देखा गया है। वहीं, सोशल मीडिया के जरिए भी बॉबी बेटे की तस्वीरें साझा करते रहते हैं। पिछले साल बॉबी ने आर्यमन के जन्मदिन पर 16 जून को तस्वीरें शेयर करके बर्थडे विश किया था, जिन पर कई फैंस ने कमेंट किये थे।

फैंस ने आर्यमन को बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार बताया था। कुछ फैंस ने तो आर्यमन को लेकर फिल्म बनाने की सलाह तक दे डाली थी। एक अन्य फैन ने लिखा था कि यह लड़का बॉलीवुड में छा जाएगा। आर्यमन, बॉबी और तान्या के बेटे हैं।

बॉबी इन दिनों अपनी वेब सीरीज आश्रम 3 के लिए चर्चा में हैं, जो एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में बॉबी बाबा निराला के किरदार में नजर आते हैं। प्रकश झा निर्देशित यह सीरीज काफी लोकप्रिय हुई है। वहीं, धर्मेंद्र करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे।