कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ICMR ने टाइप-1 डायबिटीज के लिए दिशानिर्देश जारी किए

 

दुनिया में मधुमेह से पीड़ित हर छठा व्यक्ति एक भारतीय है।

ICMR ने दिशानिर्देशों में कहा कि दुनिया में दस लाख से अधिक बच्चों और किशोरों को टाइप-1 मधुमेह है और अंतरराष्ट्रीय मधुमेह महासंघ के हालिया अनुमान बताते हैं कि भारत में टाइप-1 मधुमेह के सबसे अधिक मामले हैं।

नई दिल्ली, आईएएनएस : भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने सोमवार को भारत में टाइप-1 मधुमेह (Type 1 Diabetes) के लिए दिशानिर्देश जारी किए। यह पहली बार है कि अनुसंधान निकाय ने टाइप-1 मधुमेह के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इससे पहले टाइप-2 डायबिटीज के लिए गाइडलाइंस जारी की गई थी।

स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव और आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने टाइप-1 मधुमेह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, "आईसीएमआर दिशानिर्देश ऐसे समय में आए हैं जब सार्स-कोविड-2 महामारी ने मधुमेह से पीड़ित लोगों को प्रभावित किया है, जिससे उन्हें गंभीर बीमारी और मृत्यु दर के लिए उच्च जोखिम का सामना करना पड़ रहा है।"प्री-डायबिटीज का बढ़ता प्रचलन निकट भविष्य में डायबिटीज में और वृद्धि का संकेत देता है।

आईसीएमआर ने दिशानिर्देशों में कहा कि भारत में मधुमेह उच्च से मध्यम आय वर्ग और समाज के वंचित वर्गो तक पहुंच गया है। विश्व स्तर पर मधुमेह 2019 में चार मिलियन से अधिक मौतों के लिए जिम्मेदार था।

सभी देशों में मधुमेह से जुड़ी जटिलताओं और मौतों की व्यापकता में काफी विविधता थी।

आईसीएमआर ने दिशानिर्देशों में बताया है कि जिस उम्र में टाइप 2 मधुमेह हो रहा है, उसमें शरीर में कमी, शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में 25-34 वर्ष के आयु वर्ग में यह बिमारी फैल रही है, यह अत्यधिक चिंता का विषय है। आईसीएमआर टाइप-1 मधुमेह में लोगों को सलाह देगा।

इन दिशानिर्देशों के सभी अध्यायों को हाल के दिनों में हुई

वैज्ञानिक ज्ञान और नैदानिक देखभाल में प्रगति को दर्शाने के लिए गठन के साथ प्रदान किया गया है।