Farhan Akhtar in Ms Marvel Trailer फरहान अख्तर का यह ओटीटी डेब्यू है। मारवल स्टूडियो की यह वेब सीरीज एक सुपरहीरो वेब सीरीज है जिसमें मुख्य किरदार इमान वेलानी ने निभाया है। शो में मोहन कपूर कमला खान के पिता के रोल में हैं।
नई दिल्ली। मारवल स्टूडियोज की नयी सुपरहीरो वेब सीरीज मिस मारवल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ गयी है। सीरीज बुधवार (8 जून) को प्लेटफॉर्म पर अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ के साथ हिंदी भाषा में रिलीज कर दी गयी है। स्ट्रीमिंग के बाद डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने सीरीज का नया ट्रेलर जारी किया, जिसे देखकर फैंस भी चौंक गये। दरअसल, ट्रेलर की शुरुआत में ही फरहान अख्तर की झलक सामने आ गयी।
बता दें, मिस मारवल में टाइटल रोल इमान वेलानी ने निभाया है, जिसका नाम कमला खान है। सीरीज में मिस मारवल को पाकिस्तानी मूल की अमेरिका में रहने वाली टीनेजर के तौर पर दिखाया गया है। कमला खान सपने देखने वाली किशोरी है, जिसकी आदर्श कैप्टन मारवल है। वो सुपरहीरो बनने का ख्वाब देखती है और अचानक एक दिन उसे शक्तियां मिल जाती हैं। मिस मारवल के पहले एपिसोड के बारे में जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें-