Momos के फैन हैं, तो हो जाएं सावधान! एक शख्स की चली गई जान, अगली बार ऐसे खाएं मोमोज़!

 

अगर आपको भी Momos पसंद है, तो यह खबर ज़रूर पढ़ें

मोमोज़ दिल्ली और आसपास के इलाकों में बड़ा पॉपुलर स्नैक बन गया है। मोमोज़ कई तरह के आते हैं और लोग इनके लिए दीवाने हैं। लेकिन अगर आप भी मोमोज़ के शौकीन हैं तो वक्त आ गया है सावधान होने का!

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें दक्षिणी दिल्ली में रहने वाले 50 साल के एक शख्स की रेस्टॉरेंट में डिनर करते वक्त मौत हो गई। एम्स (AIIMS) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जिन डॉक्टर्स ने ऑटॉप्सी की, उन्हें उस शख्स के फूड पाइप में मोमो (Momos) अटका हुआ मिला।

  • गाजर जैसी सख्त सब्ज़ी या फिर ऐसी ही हार्ड चीज़ों को खाने से पहले पका लें, ग्रेट कर लें या फिर मैश करके खाएं।
  • छोटे बच्चों को सख्त चीज़ें खुद से खाने न दें।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।