हेमंत सोरेन मेरी हत्‍या कराना चाहते हैं... निशिकांत दूबे MP ने ट्वीट कर लगाए सनसनीखेज आरोप

 

Jharkhand News: भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि हेमंत सोरेन मेरी और मेरे परिवार की हत्‍या कराना चाहते हैं।

Jharkhand News भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन पर उनकी हत्‍या कराने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। सांसद ने ट्विटर पर लिखा- मुख्यमंत्री इन अपराधियों को संरक्षण देकर मेरी व मेरे परिवार की हत्या कराना चाहते हैं।

रांचीJharkhand News भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन पर उनकी हत्‍या कराने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने एक पर एक तीन ट्वीट कर किसी अपराधी का वीडियो साझा किया, और कहा कि यह वही अपराधी है, जिसे दिल्‍ली पुलिस ने पकड़ा है। इसने साल 2018 में मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। सांसद ने आज ट्विटर पर लिखा- मुख्यमंत्री इन अपराधियों को संरक्षण देकर मेरी व मेरे परिवार की हत्या कराना चाहते हैं। सांसद के ट्वीट के बाद से पहले से ही सियासी उथल-पुथल झेल रहे झारखंड में नीचे से ऊपर तक खलबली मच गई है। निशिकांत दूबे ने इस ट्वीट में पीएमओ, अमित शाह, हेमंत सोरेन, दीपक प्रकाश, दिल्‍ली पुलिस, अनंत ओझा और बाबूलाल मरांडी को टैग किया है।

भाजपा सांसद ने ट्विटर पर लिखा- 2018 में मुझे और राजमहल के भाजपा विधायक अनंत ओझा जी को जान से मारने की धमकी दी गई, पैसे की मांग फोन पर की गई थी। तब मैंने दिल्ली में और अनंत ओझा जी ने साहिबगंज में साल 2018 में एफआइआर दर्ज कराई थी। इस मामले में अपराधी पकड़ लिया गया है। उसके अनुसार मुझे मारने की सुपारी देवघर निवासी विष्णुकान्त झा ने दी थी। यह वही विष्‍णुकांत झा है, जिसके ऊपर दुष्‍कर्म की कोशिश और हत्या का केस अलग-अलग थाना में दर्ज है।

सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़े पदाधिकारी विष्‍णुकांत झा से मेरे ऊपर केस करवाते रहे, उसको लगातार बचाते रहे। उस अपराधी को रिवाल्वर का लाइसेंस भी दिया गया। लगता है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन अपराधियों को संरक्षण देकर मेरी व मेरे परिवार की हत्या कराना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस एक साल की मशक्‍कत के बाद आज उस अपराधी को गिरफ्तार कर दिल्ली ला रही है।

बहरहाल, अब भाजपा सांसद निशिकांत दूबे के ट्वीट के बाद सियासत गरमा गई है। हत्‍या कराने के संगीन आरोप लगाने के बाद सांसद ने हेमंत सोरेन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। इस मामले में अबतक भाजपा या झामुमो किसी भी पार्टी की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दूबे हेमंत सोरेन को लेकर बेहद आक्रामक ट्वीट करते हैं। भ्रष्‍टाचार के आरोपों में आइएएस पूजा सिंघल के गिरफ्तार होने के बाद हाल के दिनों में वे बेहद मुखर होकर झारखंड सरकार और हेमंत सोरेन पर निशाना साध रहे हैं।