राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने गुरुवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी में छापेमारी की है। अधिकारियों ने कराईकल मयिलादुथुराई और चेन्नई में तलाशी ली। ISIS के लिए फंड जुटाने और संगठन के प्रचार से जुड़े मामले में ये छापेमारी की गई है।
नई दिल्ली, एएनआइ। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम ने गुरुवार को तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के कई इलाकों में छापेमारी की है। जांच एजेंसी ने ये छापेमारी आतंकी गतिविधि मामले से जुड़ी अपनी जांच के सिलसिले में की है।
एजेंसी के मुताबिक, एनआइए के अधिकारियों ने कराईकल, मयिलादुथुराई और राजधानी चेन्नई में तलाशी ली। ये मामला आतंकी संगठन ISIS के लिए प्रचार और फंड जुटाने से जुड़ा है। मामले का मुख्य आरोपी पहले से ही जेल में है।
एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि आतंकी गतिविधि से जुड़े मामले की जांच को लेकर ये कार्रवाई की गई है।