दिल्ली की Nupur Sharma के बारे में, एक नादानी से दुनियाभर में हो गईं किरकिरी

 

Nupur Sharma News: जानिये- दिल्ली की नूपुर शर्मा को, एक नादानी से दुनियाभर में हो गईं बदनाम

Suspended BJP Leader Nupur Sharma नूपुर शर्मा को बड़ी पहचान तब मिली जब उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल को टक्कर दी। इसके बाद वह भाजपा में लगातार पद और प्रतिष्ठा पाती रहीं।

नई दिल्ली,  डिजिटल डेस्क। 'बदनाम हुए तो क्या नाम ना होगा' यह कहावत भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नूपुर शर्मा पर लागू होती है। कहने को नूपुर शर्मा भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता थीं, लेकिन उनकी पहचान कुछ खास नहीं थी। उन्हें दिल्ली की एक आम आम नेता की तरह ही जानते थे। हां यह अलग बात है कि वह टेलीविजन चैनलों पर डिबेट के दौरान भाजपा पक्ष जोरदार ढंग से रखती है। आइये जानते हैं कि नूपुर शर्मा को, जिन्होंने अपने बयान से खुद को अर्श से फर्श पर पहुंचा दिया। 

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली नूपुर शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने युवा होने के नाते प्राथमिकता दी। इससे पहले अंग्रेजी और हिंदी दोनों पर पकड़ रखने के चलते वर्ष 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की मीडिया कमेटी में जगह दी। 

पेशे से हैं वकील

दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री हासिल करने वालीं नूपुर अपनी बात बड़ी बेबाकी से रखती हैं।  वर्ष 2008 में नूपुर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की उम्मीदवार के तौर पर दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की। डूसु अध्यक्ष को एक बार विधानसभा चुनाव का मौका जरूर मिलता है, चाहे वह भाजपा हो या फिर कांग्रेस, लेकिन कामयाबी बहुत कम को मिलती रही है।

वर्ष 2011 से तेजी से बढ़ा राजनीतिक करियर

दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ करने वालीं नूपुर ने लंदन स्कूल आफ इकोनामिक्स के इंटरनेशनल बिजनेस ला में मास्टर्स किया है। 2011 में स्वदेश लौटीं नूपुर ने भारतीय जनता पार्टी में तेजी से जगह बनाई। वर्ष 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की मीडिया कमेटी में शामिल हुईं। 

2 साल पहले ही बनाई गई थीं राष्ट्रीय प्रवक्ता

जोशीले अंदाज में अपनी बात रखने वालीं नूपुर शर्मा आधिकारिक तौर पर दिल्ली भाजपा की प्रवक्ता रही और फिर वर्ष 2020 में उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई। अपने बेबाक अंदाज के चलते ही नूपुर शर्मा ने टेलीविजन न्यूज चैनलों पर डिबेट के दौरान अपनी बातें जोरदार तरीके से रखीं।

मोदी की तारीफ में करती रही हैं ट्वीट

यूं तो पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ हर कोई करता है। खासकर भाजपा से जुड़ा नेता, विधायक और मंत्री, लेकिन नूपुर अपने खास अंदाज में नरेन्द्र मोदी की तारीफ करती थीं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नूपूर शर्मा की तारीफ कर चुके हैं और इसके साथ ही उन्हें शेरनी, बहादुर और निडर लड़ाका भी कह चुके हैं।