चलती ट्रेन में वारदात को अंजाम देने वाला एक आरोपित गिरफ्तार, चाकू दिखाकर अपने साथियों को RPF से ले छुड़ाकर ले गया था आरोपित

 

चलती ट्रेन में वारदात को अंजाम देने वाला एक आरोपित गिरफ्तार

बदमाशों द्वारा चलती ट्रेन में मोबाइल झपटमारी के आरोप में पकड़े गए अपने साथी को चाकू के बल पर आरपीएफ की गिरफ्त से छुड़ाकर फरार होने के मामले में दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन थाना पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली,  संवाददाता। बदमाशों द्वारा चलती ट्रेन में मोबाइल झपटमारी के आरोप में पकड़े गए अपने साथी को चाकू के बल पर आरपीएफ की गिरफ्त से छुड़ाकर फरार होने के मामले में दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन थाना पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान सलमान उर्फ मंगला के रूप में हुई है। इस मामले में तीन अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

रेलवे थाना पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेवाड़ी से दिल्ली की ओर ट्रेन के आने के क्रम में जखीरा के पास बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित सलमान ने अपने तीन अन्य साथियों के नाम पूछताछ के दौरान बताए हैं। पटेल नगर स्थित झुग्गी में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई, लेकिन वे नहीं मिले। जल्द ही तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ज्ञात हो कि बुधवार रात पौने नौ बजे जखीरा पुल पहुंचने पर ट्रेन की रफ्तार धीमी हो गई। इस दौरान आरपीएफ के जवान टार्च से ट्रेन के दोनों तरफ देख रहे थे। कांस्टेबल मनोज ने देखा कि एक बदमाश ट्रेन के स्लीपर कोच में चढ़ा और यात्री का मोबाइल झपटकर भागने लगा। उसे पकड़कर गार्ड लाबी में बिठा दिया। कुछ देर बाद बदमाश के साथी पहुंचे और चाकू लहराते हुए अपने साथी को छुड़ाकर चलती ट्रेन से कूद गए थे।