रोजगार मेला क्रार्यक्रम के जरिए 1.47 लाख लोगों को मिली नौकरियां, विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को मिला रोजगार


केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में रोजगार मेले को लेकर जानकारी दी है।

सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी कि रोजगार मेला के जरिए 1.47 लाख लोगों नौकरियां दी गई है। अंतरिक्ष विभाग के राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न क्षेत्रों मे युवाओं नौकरियां मिली है।

नई दिल्ली, एजेंसी। रोजगार मेला कार्यक्रम के जरिए 1.47 लाख लोगों को देशभर में रोजगार मिले हैं। सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी है। व्याख्याता, आईटी इंस्पेक्टर, मल्टी टास्किंग स्टाफ, बैकिंग क्षेत्र समेत कई क्षेत्रों में लोगों को रोजगार मुहय्या कराए गए। समचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए बताया, 'रोजगार मेला कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किए जा रहे हैं और अब तक विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों/केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू)/स्वायत्त निकायों/सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों आदि द्वारा लगभग 1.47 लाख नए लोगों को शामिल किया गया है।'

विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को मिली नौकरी

मंत्रालय के अनुसार, कांस्टेबल, शिक्षक, लेक्चरर, नर्स, नर्सिंग ऑफिसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी और पैरामेडिकल पद, सब इंस्पेक्टर, लोअर डिविजनल क्लर्क, स्टेनो, पर्सनल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, ग्रामीण डाक सेवक, मल्टी टास्किंग स्टाफ जैसे विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेला के आयोजन के जरिए नौकरियां दी गई। उन्होंने कहा, 'रिक्तियों को भरना एक सतत प्रक्रिया है। जब तक विभाग द्वारा रिपोर्ट की गई रिक्तियों को भरा जाता है, तब तक कुछ नई रिक्तियां उत्पन्न हो जाती हैं।'


सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों और उनके संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालयों में कर्मचारी की सेवानिवृत्ति, इस्तीफे, मृत्यु, पदोन्नति आदि के कारण रिक्तियां होती हैं। उन्होंने आगे जानकारी दी कि केंद्रीय मंत्रालय/विभाग/केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू)/स्वायत्त निकाय/सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आदि, या तो सीधे या संघ लोक सेवा आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड और कर्मचारी चयन आयोग आदि जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से भर्ती करते हैं। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह उम्मीद की जा रही है कि रोजगार मेला आगे भी स्वरोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता रहेगा और युवाओं को लाभकारी सेवा के अवसर प्रदान करेगा।