भारत ऐसे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए जहां कोरोना वायरस के मामले सर्वाधिक हैं एक COVID-19 नकारात्मक टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य करने की योजना बना रहा है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी है।
नई दिल्ली, रायटर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने शुक्रवार को कहा कि भारत कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों के लिए एक COVID-19 नकारात्मक परीक्षण रिपोर्ट अनिवार्य करने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह में उन चुनिंदा देशों की पहचान की जाएगी, जहां आज कोरोना वायरस के मामले अधिक हैं। वहां से भारत आने वाले लोगों को अपनी (कोविड-19) आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अपलोड करनी होगी और उसके बाद ही आना होगा।'
मांडविया ने कहा कि यात्रियों को अपनी रिपोर्ट सरकारी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी और उतरने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। बता दें, चीन में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ रहे हैं। वह पर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। यही हाल जापान का भी है। वहां भी कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला है और एक दिन में 2 लाख से ज्यादा केस आए हैं।
हवाई अड्डो पर शुरू होगा परीक्षण
मंडाविया ने गुरुवार को संसद को बताया कि भारत, जिसने दुनिया में अब तक दूसरे सबसे अधिक पुष्टि किए गए COVID मामलों की रिपोर्ट की है, अपने हवाई अड्डों पर पहुंचने वाले 2% अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का परीक्षण शुरू करेगा।
मास्क पहनने का आग्रह
इस हफ्ते की शुरुआत में, चीन और दुनिया के अन्य हिस्सों में COVID-19 मामलों में वृद्धि का हवाला देते हुए भारत सरकार ने भारतीय राज्यों को वायरस के किसी भी नए संस्करण की तलाश करने के लिए कहा और लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने का आग्रह किया।