नए साल के मौके पर कंटेस्टेंट अपने परिवार से करेंगे मुलाकात
बिग बॉस 16 में खुद बिग बॉस कंटेस्टेंट के साथ गेम खेल रहे हैं। ऐसे में शो में ट्विस्ट एंड टर्न आना तो लाजमी है। क्रिसमस के मौके पर घरवालों को ये पूरी उम्मीद थी कि उनके परिवार वालों को बुलाया जाएगा, लेकिन बिग बॉस ने उनके इन सभी अरमानों पर पानी फेर दिया और मेहमान के रूप में महीन(डॉग) को घर में गेस्ट बनाकर भेजा। हालांकि समय-समय पर बिग बॉस अपने प्यारे घरवालों को सरप्राइज देते रहते हैं और अब मिस्टर खबरी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी शेयर की है कि नए साल के साथ बिग बॉस कई सदस्यों को एक बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं और न्यू ईयर वीक यानी कि इसी हफ्ते कंटेस्टेंट के असली परिवार को बिग बॉस के घर के अन्दर एंट्री देने वाले है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंटेस्टेंट के घरवाले शनिवार को बिग बॉस हाउस में एंट्री करेंगे और पूरा दिन अपने बच्चों के साथ बिताएंगे। रविवार को वह अपने बच्चों से अलविदा लेकर घर से बाहर आएंगे। जिन कंटेस्टेंट के घर वाले घर में आएंगे उनमें टीना, निमृत, प्रियंका, सुम्बुल और शिव का नाम शामिल है। टीना, सुम्बुल के घर से उनके पिता बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे। प्रियंका चहर चौधरी के घर से या तो उनके पिता या फिर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता उनके फैमिली मेंबर की तरह घर में एंट्री लेने वाले हैं। इसके अलावा शिव ठाकरे की या तो मां, या फिर उनकी बहन बिग बॉस के घर में उनसे मिलने आएंगी। इसके अलावा निमृत के घर से उनकी मां आने वाली हैं। हालांकि अन्य सदस्यों के परिवार से कौन आएगा इसका खुलासा नहीं हुआ है।
12 फरवरी को होगा शो का ग्रैंड फिनाले
बिग बॉस 16 की बढ़ती टीआरपी को देखने के बाद चैनल की तरफ से इस शो को एक्सटेंशन मिल गया है और अब ये शो फरवरी तक ऑन एयर जाएगा। 12 फरवरी को इस शो का ग्रैंड फिनाले हो सकता है। हालांकि शो में अभी भी 12 से 13 कंटेस्टेंट बाकी हैं, ऐसे में देखना ये है कि अब शो से कितने और कंटेस्टेंट एविक्ट होते हैं।