जेकेएसएसबी एसआई भर्ती की आंसर-की रिलीज, 2 जनवरी तक jkssb.nic.in पर दर्ज कराएं आपत्ति

 

एजुकेशन डेस्क। JKSSB SI answer key 2022: जेकेएसएसबी एसआई भर्ती परीक्षा की आंसर-की रिलीज हो चुकी है। जम्मू एंड कश्मीर कर्मचारी चयन बोर्ड (Jammu and Kashmir Staff Selection Board, JKSSB) ने आज, 30 दिसंबर, 2022 को पुलिस सब-इंस्पेक्टर (sub-inspector SI answer key 2022) भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी 2022 आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर रिलीज कर दी है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।जेकेएसएसबी एसआई उत्तर कुंजी 2022 की प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के बाद यह देख लें कि उनके उत्तरों की जांच ठीक ढंग से हुई है या नहीं। अगर ऐसा नहीं हुआ है तो वे इसके लिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को 02 जनवरी, 2023 तक का समय दिया गया है। इसके बाद अभ्यर्थियों को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों को 200 रुपये का प्रति प्रश्न शुल्क देना होगा। यह फीस नॉन-रिफंडेबल होगी। 

ऑनलाइन जमा करें शुल्क 

शुल्क का भुगतान 2 जनवरी, 2023 तक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम, यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। उम्मीदवार ध्यान रखें कि प्रसंस्करण शुल्क प्राप्त किए बिना किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा किसी अन्य माध्यम से आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। JKSSB के अनुसार, अगर आपत्ति सही पाई जाती है, तो सभी उम्मीदवारों के लिए उत्तर कुंजी को इसके अनुसार संशोधित किया जाएगा। अभ्यर्थी ध्यान दें कि फाइनल आंसर-की के आधार पर जेकेएसएसबी एसआई परिणाम 2022 तैयार और घोषित किए जाएंगे।