भारत में कम हुए कोरोना के एक्टिव मरीज, 24 घंटे में मिले सिर्फ 163 नए मामले

 

Coronavirus in India देश में कोरोना वायरस को लेकर राहत की खबर है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के सिर्फ 163 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस अब 3380 हो गए हैं।

नई दिल्ली, एजेंसी। चीन में एक तरफ जहां कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं, भारत में इसको लेकर लगातार राहत की खबर आ रही है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस भी कम हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 3,380 हो गए हैं। एक दिन में 22 सक्रिय मरीज कम हुए हैं।

24 घंटे में 6 लोगों की मौत

कोरोना से बीते 24 घंटे में 6 लोगों की जान भी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर अब 5 लाख 30 हजार 690 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के एक्टिव केस कुल मामलों का 0.01 फीसद है, जबकि रिकवरी दर 98.80 फीसद हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से अब तक देश में कुल 4 करोड़ 41 लाख 42 हजार 608 लोग ठीक हो चुके हैं।कोरोना वैक्सीन की 220 करोड़ से ज्यादा खुराक लगी

देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 220 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगाई गई है जबकि 95 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा 22 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है।