बिजली निगम और वन विभाग में सीएम फ्लाइंग का छापा, एक्सईएन, एसडीओ, डीएफओ और सहायक डीएफओ सहित 29 मिले गैरहाजिर

 

बिजली निगम और वन विभाग में सीएम फ्लाइंग का छापा
;

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व खुफिया विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह 910 बजे महेंद्रगढ़ शहर में एक साथ दो टीमों का गठन करके बिजली निगम और वन विभाग के कार्यालयों में छापेमारी की। इस दौरान निगम कार्यालय से कार्यकारी अभियंता और उपमंडल अधिकारी सहित 22 कर्मचारी गैर हाजिर मिले।

महेंद्रगढ़, संवाद सहयोगी । मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व खुफिया विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह 9:10 बजे महेंद्रगढ़ शहर में एक साथ दो टीमों का गठन करके बिजली निगम और वन विभाग के कार्यालयों में छापेमारी की। इस दौरान निगम कार्यालय से कार्यकारी अभियंता और उपमंडल अधिकारी सहित 22 कर्मचारी गैर हाजिर मिले। वन विभाग में डीएफओ और सहायक डीएफओ सहित सात कर्मचारी गैर हाजिर मिले।

तीनों कार्यालयों में 22 कर्मचारी गैरहाजिर मिले

इस छापेमारी से दोनों विभागों में हड़कंप मच गया। बिजली निगम में छापेमारी करने वाली टीम में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की तरफ से उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार एसआइ कर्मपाल, खुफिया विभाग की तरफ से उपनिरीक्षक लीलाराम, उपनिरीक्षक जसवंत, मुख्य सिपाही अनिल कुमार शामिल थे। निरीक्षण के दौरान कार्यकारी अभियंता अभियंता कार्यालय में हाजिरी रजिस्टर के मुताबिक कुल 49 कर्मचारी हैं। इनमें से तीनों कार्यालयों में 22 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। कार्यकारी अभियंता विजय पाल व उपमंडल अधिकारी ग्रामीण राजकुमार भी अपने कार्यालय से गैरहाजिर पाए गए । इसी तरह जिला फारेस्ट कार्यालय में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की तरफ से एसआइ सचिन कुमार, मुख्य सिपाही सुनील कुमार, खुफिया विभाग की तरफ से उपनिरीक्षक हिम्मत, सिपाही नवीन कुमार की टीम द्वारा भी समय 9:05 एम पर छापा मारा गया।

बिना स्वीकृति के छुट्टी पर गाए अधिकारी 

इस कार्यालय में जिला फारेस्ट अधिकारी व सहायक जिला फारेस्ट अधिकारी भी अपने कार्यालय से गैरहाजिर मिले। इनके अलावा पांच कर्मचारी भी गैरहाजिर मिले । पांच कर्मचारी छुट्टी पर थे ,उनकी भी केवल छुट्टी की दरखास्त लिखी हुई पाई गई, जो अधिकारियों द्वारा स्वीकृत नहीं की हुई थी। जिला फारेस्ट कार्यालय में मुताबिक हाजिरी रजिस्टर 20 अधिकारी व कर्मचारी हैं।

कुछ समय से चल रहा है छापेमारी अभियान  गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम पिछले कुछ समय से छापेमारी अभियान चला रही है। इससे पहले नारनौल नगर परिषद में भी छापेमारी की जा चुकी है। उस दौरान भी कई कर्मचारी और अधिकारी गैर हाजिर मिले थे।